Metro Viral Video: मेट्रो में स्टंट करते कई यात्रियों का वीडियो वायरल हो चुका है। दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं तो आम हो चुकी हैं लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें न्यूयॉर्क में चलने में सबवे ट्रेन में एक यात्री बंदरों की तरह स्टंट करने लगा। शख्स को स्टंट करता देख यात्री डर गए लेकिन वह रुका नहीं और स्टंट करता रहा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में यात्री बैठे हुए हैं। इसी बीच एक शख्स लटकर स्टंट करना शुरू कर देता है। शख्स को उल्टा लटकता देख वहां मौजूद यात्री डर गए। शख्स कभी मेट्रो में लगे हैंडल में पैर फंसाकर स्टंट करता तो कभी खंबे को पकड़कर लटक जाता। उसकी कलाबाजियां देख अन्य यात्री सहम गए कि कहीं उन्हें चोट ना लग जाए।
शख्स की हरकतें देखकर कुछ लोग हैरानी जता रहे थे तो कुछ उसे अजीब नजर से देख रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इसकी तुलना बंदर से कर रहे हैं। यह वीडियो @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
यूजर्स की टिप्पणियां
एक लिखा कि सॉरी दोस्तों, यह मेरा बंदर है जो मेरे तहखाने से भाग गया। कृपया कोई उसे लौटा दे, मेरे पास उसके लिए जंजीर तैयार है। एक ने लिखा कि NYC में यह सब तो बेहद सामान्य है। एक X यूजर ने लिखा कि सबवे में मुझे यह सब फ्री में देखना अच्छा लगता है। एक X यूजर ने लिखा कि मेट्रो में ऐसी हरकतें करने वालों को कोई रोकता क्यों नहीं, क्या किसी घटना का इंतजार हो रहा है?
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर महिला के निजी पलों का वीडियो वायरल, बनाने वाली ट्रोल, देख चुके हैं 2 करोड़ से ज्यादा लोग
एक X यूजर ने लिखा कि अपनी कला और ताकत का प्रदर्शन करने के लिए यह जगह सही नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि मेरे सामने कभी ऐसा कुछ क्यों नहीं होता है, मैं तो इसकी कबसे इंतजार कर रहा हूं। एक ने लिखा कि यह काफी टैलेंटेड है लेकिन गलत जगह अपना टैलेंट दिखा रहा है। वहीं एक अन्य ने लिखा कि ये बंदरों जैसी हरकतें कर इसे क्या मिल रहा है?