---विज्ञापन---

Exclusive Video: मुकदमा ठोकूंगा, सबक सिखाऊंगा…Live डिबेट में BJP-SP प्रवक्ता भिड़े, कांग्रेस ने लिए मजे

Debate SP-BJP Spokesperson : न्यूज 24 के खास कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजकुमार भाटी और बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। अजय आलोक ने सपा प्रवक्ता का कागज फाड़ दिया, जिसके बाद तीखी बहस हुई।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 5, 2024 17:28
Share :
Manthan 2024

Debate SP-BJP Spokesperson : न्यूज 24 के खास कार्यक्रम मंथन में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी और बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई। बात यहां तक बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे को कोर्ट में घसीटने तक की चुनौती दे डाली। बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने सपा प्रवक्ता के कागज को फाड़ दिया, जिसके बाद ये पूरा विवाद हुआ।

मंथन में बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश राजपूत, सपा प्रवक्ता राज कुमार भाटी और LJP (R) एके वाजपेयी शामिल हुए थे। डिबेट के दौरान राजकुमार भाटी ने एक अखबार की कटिंग को दिखाते हुए कहा कि बीजेपी में 25 ऐसे नेता हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद केस बंद कर दिए गए।

---विज्ञापन---

BJP प्रवक्ता ने फाड़ दिया कागज

अजय आलोक ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जहां ये खबर छपी है, उस पर हिमंता बिस्वा सरमा ने नोटिस भेज दिया है। ये खबर फर्जी है इसके बाद अजय आलोक ने सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी के इस कागज को फाड़ दिया, जिसमें नेताओं की लिस्ट थी। राजकुमार भाटी इस पर भड़क गए और बोले- अब ऐसे लोकतंत्र चलेगा? ये मेरे कागज तक फाड़ रहे हैं। लाइव टीवी में आपने मेरे कागज को फाड़ दिया। ये लोकतंत्र है क्या?

‘कागज फाड़ने से दाग थोड़ी धुल जायेंगे’

राजकुमार भाटी ने आगे कहा कि मुझे सुरक्षा दी जाए, ये कागज फाड़ सकते हैं तो मेरी पिटाई भी कर सकते हैं। ये सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं। अजय आलोक ने कहा कि जैसे कागज फर्जी है, वैसे सपा भी फर्जी है। इस फर्जी आर्टिकल के चक्कर में आप लोगों को जेल भी जाना पड़ सकता है। राजकुमार भाटी ने कहा कि इस कागज को फाड़ने से चंदा दो धंधा लो के दाग थोड़ी धुल जायेंगे।

---विज्ञापन---

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि मैं गंभीरता से कहना चाहता हूं कि हमें ऐसे बहुत नोटिस मिल चुके हैं। हम ऐसे नोटिस से नहीं डरते हैं। हम मीडिया और सत्य के साथ खड़े हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 05, 2024 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें