TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

तलाक नहीं लेना चाहता था तो पत्नी को पीठ पर उठाकर अदालत से भागा शख्स! हैरान कर देगा पूरा मामला

Trending News: तलाक लेने के लिए अदालत का रुख करने वाले कपल्स के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। लेकिन यह मामला थोड़ा नहीं बहुत अलग रहा जब तलाक न चाहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी को अदालत से उठाकर भागने की कोशिश करने लगा।

Representative Image (Pixabay)
तलाक लेने के लिए परेशान लोगों के आपने कई मामले देखे होंगे लेकिन यह केस एकदम अनोखा है। चीन में एक शख्स अपनी पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहता था जबकि उसकी पत्नी अलग होना चाहती थी। इससे बचने के लिए वह शख्स अदालत से पत्नी को पीठ पर उठा कर भाग गया। शंघाई मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार ली और चेन 20 साल से शादीशुदा हैं और दोनों के 2 बेटे और एक बेटी है।
चेन ने ली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की थी। हालांकि, अदालत ने कपल के बीच गहरे भावनात्मक संबंध का हवाला देते हुए तलाक को अनुमति नहीं दी। अदालत ने दोनों से कहा कि रिश्ते को ठीक करने की संभावना है और दोनों को इस पर काम करना चाहिए। ली भी तलाक नहीं चाहता था लेकिन, चेन इससे संतुष्ट नहीं हुई और उसने फिर से अपील कर दी।

फिर अदालत में जो हुआ...

दूसरी अपील पर सुनवाई के दौरान ली काफी परेशान हो गया। इस दौरान इसका इमोशनल लेवल ऐसा हुआ कि उसने चेन को अपनी पीठ पर उठाया और अदालत से भागने लगा। डर के मारे चेन चीखने-चिल्लाने लगी। अदालत में मौजूद अधिकारियों ने ऐसा होते हुए देखा तो ली को रोक लिया। हैरानी की बात यह रही कि इतना कुछ होने के बाद भी अदालत ने तलाक की अनुमति देने से इनकार कर दिया।


Topics:

---विज्ञापन---