---विज्ञापन---

मेट्रो में सीट पाने का तरीका बेहद अजीब, काम आई सीधी सोच और उल्टी तरकीब

Funny Metro Train Video Viral : वीडियो में मेट्रो की लगभग सभी सीट पर यात्री बैठे हुए हैं, एक शख्स खड़ा है क्योंकि बैठने के लिए कोई सीट खाली नहीं है। अचानक इस शख्स की एक हरकत से मेट्रो का पूरा कोच खाली हो गया, देखिए वीडियो

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Mar 5, 2024 16:44
Share :
Metro Funny Video Viral

Funny Metro Train Video Viral  : मेट्रो में सफर के दौरान कई बार ऐसा होता है कि बैठने के लिए जगह नहीं मिलती। ऐसी स्थिति में लोग खड़े होकर यात्रा करते हैं और किसी के उठने का इंतजार करते हैं। जब कोई यात्री उतरने के लिए उठता है तो वहां बैठते हैं लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की हरकत से यात्री वहां से भाग गए और मेट्रो का कोच लगभग खाली हो गया।

शख्स के नाटक को देख भाग खड़े हुए लोग

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो में एक शख्स मेट्रो में खड़ा दिखाई दे रहा है, मेट्रो की लगभग सभी सीट पर यात्री बैठे हुए हैं। वह इधर उधर देखता है जब उसे कहीं भी कोई सीट खाली नहीं दिखती तो वह ऐसे रिएक्ट करने लगता है, जैसे उसे उलटी आ रही है। वह मुंह को दबाकर उलटी को रोकने की कोशिश करने की एक्टिंग करता है।

जब अन्य यात्रियों को लगा कि शख्स उलटी कर सकता है तो वहां से वह भागने लगे। कुछ ही सेकंड में कोच के लगभग सभी यात्री वहां से भाग निकले और जब सारी सीट खाली हो गई तो वह वहीं पर बैठ गया। यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

देखिए वीडियो


वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक ने लिखा कि यह देखकर तो मेरी हंसी नहीं रुक रही है। एक ने लिखा कि ये लोग कितने दयालु हैं, बिना मांगे ही अपनी सीट दे दिए। एक ने लिखा कि अगर यह भारत में कोई करें तो मजेदार रिजल्ट मिलेगा। एक ने लिखा कि मैं अक्सर ये ट्रिक अपनाता हूं, जब ट्रेन पूरी तरह से भरी हुई होती है। एक ने लिखा कि भरी मेट्रो में सीट पाने के लिए कमाल का आईडिया देने के लिए आपको धन्यवाद भाई !

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट का नाम ठीक से ना लेने पर फ्लाइट में ही भड़के बीजेपी नेता, वीडियो वायरल

एक ने लिखा कि एक दम आराम से बिना किसी को कुछ कहे सीट पाने का यह तरीका सबसे मजेदार है। एक ने लिखा कि सबसे पहले भागने वाली लड़की को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उसने कुछ डरावना देख लिया हो। एक ने लिखा कि इसे तो फिल्मों में काम करना चाहिए, कहां ये लोगों को परेशान कर रहा है।

वीडियो को @deham4ik नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसे 161 मिलियन लोग देख चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 05, 2024 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें