---विज्ञापन---

IPL में हारा सट्टा तो रच डाली खुद के अपहरण की साजिश, पिता-बहनोई से मांगी फिरौती; कैसे खुली पोल

The Indian Premier League Betting Rackets : IPL 2013 के दौरान एक शख्स सट्टा लगाने के बाद करीब सात लाख रुपये हार गया था, इसकी भरपाई के लिए उसने हैरान कर देने वाली साजिश रची थी। जानें कैसे खुली थी इस शख्स की साजिश की पोल।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 22, 2024 13:35
Share :
IPL Bet

The Indian Premier League Betting Rackets : IPL के दौरान सट्टेबाजी करने वाला गिरोह सक्रिय रहता है। अब तो ऑनलाइन भी सट्टा लगाया जा रहा है। कई लोग सट्टा लगाने के बाद अपनी कमाई खो चुके हैं। पुणे के रहने वाले एक शख्स को भी सट्टा लगाने के बाद काफी नुकसान हुआ। इसके बाद उसने ऐसी साजिश रची, जिसे जानकर घर वाले भी हैरान रह गए।

सट्टेबाजी में हार गया 7 लाख रुपये

घटना आईपीएल 2013 सीजन के दौरान की है। उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला एक 25 साल का इंजीनियर पुणे में नौकरी करता था। उसने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाना शुरू कर दिया। उसे ऐसी आदत लगी कि लगभग 7 लाख रुपये वह हार गया।

इसके बाद उसने अपने अपहरण की ऐसी साजिश रची, जिसे सुन हर कोई हैरान था। शख्स पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के कसारवाड़ी में एक अपार्टमेंट में अपनी पत्नी के साथ रहता था। 12 जून 2023 को वह घर से निकला और वापस नहीं आया। शाम को शख्स के पिता और बहनोई को मैसेज आया कि उसका अपहरण हो गया है। अगर सही सलामत वापसी चाहते हैं तो 7 लाख रुपये अकाउंट में जमा कराएं।

यह भी पढ़ें : हंसते खेलते बच्चे की मौत का लाइव वीडियो, स्मोक्ड बिस्किट क्या? जिससे बिगड़ी हालत

फिरौती की मांग सुन सन्न रह गए लोग

13 जून को फिर शख्स के जीजा के पास फोन आया और फिरौती की मांग की गई। इससे परिवार के लोग काफी डर गए और 90 हजार रुपये अकाउंट में डाल दिए। हालांकि शख्स के पिता कानपुर से पुणे पहुंच गए और पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मोबाइल फोन को ट्रेस करना शुरू किया। पुणे शहर के हडपसर, कल्याणी नगर, वाघोली और मंजरी इलाकों में तलाशी की गई। इसके बाद कई दोस्तों से पूछताछ की गई। करीब आठ घंटे की छापेमारी के बाद पुलिस ने शख्स को एक फ्लैट से बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें : UPSC की परीक्षा पर IAS का पोस्ट वायरल, जानें क्यों बताया निराशाजनक

पुलिस को शख्स ने बताया कि सट्टेबाजी में वह काफी पैसे हार चुका था, जिसकी भरपाई के लिए उसने ये साजिश रची थी। अपनी इस साजिश के बारे में उसने अपनी पत्नी को भी जानकारी नहीं दी थी। हालांकि किसी तरह की FIR ना लिखे जाने के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

First published on: Apr 22, 2024 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें