---विज्ञापन---

पहले ठोक दी कार फिर एक्वेरियम में नंगा होकर कूद गया शख्स, करता रहा ‘गंदी बात’

Man Dive Into Aquarium Without clothes : एक शख्स अपने सारे कपड़े उतारकर एक्वेरियम में कूद गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 7, 2024 13:43
Share :
Man Dive Into Aquarium Without clothes video goes viral Bass Pro Shop in Leeds, Alabama.
एक्वेरियम में कूड़े शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Photo Source: Social media)

Man Dive Into Aquarium Without clothes : एक्वेरियम में पानी वाले जीवों को रखा जाता है लेकिन कुछ दुकानों में एक्वेरियम इतने बड़े होते हैं, जिसमें इंसान आसानी से नहा सकता है। हालांकि एक्वेरियम नहाने के लिए नहीं होता है। एक शख्स पूरे कपड़े उतारकर इसी एक्वेरियम में कूद गया, जहां कई सारी महिलाएं और ग्राहक खड़े थे। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमेरिका के अलबामा के लीड्स में बैस प्रो शॉप में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक शख्स अपने पूरे कपडे उतारकर एक्वेरियम में कूद गया। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस शख्स का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि शख्स को इस घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया, अब उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह दुकान बंद होने ही वाली थी कि तभी 42 साल का एक व्यक्ति दुकान में घुस गया और कपड़े निकालकर एक्वेरियम में कूद गया। इतना ही नहीं, वह खूब अपशब्दों का प्रयोग कर रहा थ। मिली जानकारी के मुताबिक, पहले इस शख्स ने अपनी कार को दुकान के बाहर अपनी गाडी को खंबे से ठोक दिया और फिर दुकान में घुसकर हंगामा करने लगा।

https://twitter.com/orbital_news/status/1743789868289806772

---विज्ञापन---

शख्स पर आरोप है कि वह दुकान में घुसकर बदसलूकी करने लगा और लोगों को अपशब्द कहने लगा। इसके बाद वह एक्वेरियम में कूद गया। दुकान की तरफ से पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, पांच मिनट के अंदर पुलिस वहां पहुंच गई। इसके बाद वह कांच के बने एक्वेरियम पर चढ़ गया, जहां से वह गिर पड़ा और लगभग बेहोश हो गया। पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई।

यह भी पढ़ें : बाथरूम में नहीं जाएगा फोन, खाते वक्त 20 कदम दूर… महिला ने घर के लिए बनाया ‘कानून’

बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक बीमारी से पीड़ित है। जब पुलिस अधिकारियों ने उससे बात करने की कोशिश की तो वह उन पर चिल्लाने लगा और उन्हें भी अपशब्द कहने लगा। एक्वेरियम से गिरने के बाद वह बेहोश हो गया तो पुलिसकर्मी उसे हथकड़ी पहनाने लगे, इसी बीच वह होश में आ गया और उनके साथ झड़प करने लगा। इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी को मार दिया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 07, 2024 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें