---विज्ञापन---

HDFC बैंक से शख्स फोन कर बोला- 300 करोड़ का लोन चाहिए, जब वजह पूछी तो चकरा गया सिर!

Social Media Trending: सोशल मीडिया आम जनता के मुद्दों से भरा पड़ा है। यहां हर कोई अपनी परेशानी से लेकर अनुभवों को साझा करता है। अब एक ग्राहक और एचडीएफसी बैंक के ग्राहक कार्यकारी के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। शख्स ने ट्रेन खरीदने के लिए HDFC बैंक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 24, 2023 15:47
Share :

Social Media Trending: सोशल मीडिया आम जनता के मुद्दों से भरा पड़ा है। यहां हर कोई अपनी परेशानी से लेकर अनुभवों को साझा करता है। अब एक ग्राहक और एचडीएफसी बैंक के ग्राहक कार्यकारी के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

शख्स ने ट्रेन खरीदने के लिए HDFC बैंक से 300 करोड़ रुपये का लोन मांगा और उसकी मजेदार बातचीत ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। वायरल ऑडियो क्लिप की शुरुआत एक महिला से होती है जो खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताती है और उस व्यक्ति से पूछती है कि क्या उसे किसी प्रकार के ऋण की आवश्यकता है।

---विज्ञापन---

वह अपना परिचय निशा के रूप में देती है और उस व्यक्ति से पूछती है कि क्या उसे घर या कार ऋण की कोई आवश्यकता है। बिना सोचे, आदमी जवाब देता है कि उसे वास्तव में ऋण की आवश्यकता है।

बाद में, महिला लोन के लिए उसकी आवश्यकता के बारे में पूछती है। उसे यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि वह आदमी कहता है कि उसे ट्रेन खरीदने के लिए 300 करोड़ रुपये के ऋण की आवश्यकता है। इससे महिला दंग रह जाती है और पूछती है कि क्या उसने पहले कोई कर्ज लिया है?

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/CuuDa5ahZud/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a7f5e6c3-7c41-49b0-acf7-8a28e04612cf

वह आदमी मजाकिया अंदाज में कहता है कि उसने साइकिल खरीदने के लिए पहले 1600 रुपये का कर्ज लिया था और इसके तुरंत बाद कॉल अचानक कट जाती है। ऑडियो क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

लोगों ने ऐसे किए कमेंट

एक यूजर ने हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट किया, ‘लोन ऐसा लो कि 4 बैंक वाले लोग ब्लॉक कर दें।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘बंदी ने अपना जॉब ही छोड़ दिया होगा।’

एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये फ्रॉड कॉल्स हैं…लोगों को ऐसा ही चाहिए ना।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं भी 5 रुपये के लोन पर हेलीकॉप्टर खरीदना चाहता हूं।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jul 24, 2023 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें