---विज्ञापन---

आनंद महिंद्रा भी सोच रहे होंगे, ‘कंपनी Scorpio का यह मॉडल कब लॉन्च किया’; Video बताएगा क्या है सच्चाई…

Scorpio New Jugaad Version : हाल ही में सोशल मीडिया पर स्कॉर्पियो का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आनंद महिंद्रा भी हैरान रह जाएंगे कि यह हमारी कंपनी ने कब बनाया।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Dec 5, 2023 16:49
Share :

क्या आपने कभी ऑटो रिक्शा में यात्रा की है? आम लोग इन ऑटो रिक्शा चालकों को विक्रम भी कहते हैं। ये यात्रियों से भरे होते हैं और ड्राइवर ऐसे बैठता और चलता है, मानो उसने जीवन में सबसे अधिक मिलनसार होना सीख लिया हो। सोशल मीडिया पर कई ऑटो रिक्शा चालकों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ ऑटो रिक्शा देखने में बिल्कुल अद्भुत लगते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं कि देखकर आश्चर्य होता है कि ये ऑटो है या कार?

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Manish Tyagi (@manish_tyagi_210)

---विज्ञापन---

कुछ दिन पहले एक ऑटो वायरल हुआ था। देखने में यह वैगनआर कार जैसी लग रही थी, लेकिन पास से देखने पर यह कार जैसी ही लग रही थी। अब ऐसा ही एक वाकया इंटरनेट जनता को हैरान कर रहा है। जी हां, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि किसी ने स्कॉर्पियो कार को ऑटो रिक्शा में बदल दिया है।

News24 Whatsapp Channel

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बौद्ध मंदिर में मिला 2 हजार साल पुराना खजाना, देखकर पुरातत्वविदों की चमक उठीं आंखें

इस शख्स की कला की हर कोई सराहना कर रहा है

कुछ सेकेंड की इस रील की शुरुआत में एक स्कॉर्पियो कार नजर आती है, जिस पर एक शख्स कपड़ा बांधता नजर आता है. लेकिन जैसे ही कैमरा गाड़ी के सामने जाता है, पूरी तस्वीर बदल जाती है, क्योंकि भाई… जो स्कॉर्पियो कार हुआ करती थी वह अचानक ऑटो रिक्शा में बदल जाती है। इसे देखकर इंटरनेट जनता इस शख्स के कारनामे की सराहना कर रही है. वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? टिप्पणियों में लिखें।

यह भी पढ़ें: दो HIV पॉजिटिव लोगों का रिलेशन सुरक्षित है या नहीं, जानें ऐसी ही सात आम गलफहमियों की सच्चाई

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Dec 05, 2023 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें