ATV गाड़ी से ऊंट को ठोका, ऊंट ने पर्यटक को पटका; महाराष्ट्र का वीडियो हो रहा वायरल
महाराष्ट्र के अलीबाग में हुए हादसे का वीडियो वायरल
Alibaug ATV Bike Accident : महाराष्ट्र के अलीबाग में एक हादसा हुआ है, यह हादसा लापरवाही से हुआ है। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है और ना ही कोई बेहद गंभीर रूप से घायल हुआ है लेकिन लापरवाही बरतने के कारण दो लोगों पर FIR दर्ज हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो महाराष्ट्र के अलीबाग का बताया जा रहा है। जहां समुद्र के किनारे बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहाँ ATV बाइक भी किराए पर मिलती हैं और ऊंट की सवारी भी करवाई जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ATV बाइक अनियंत्रित हो गई और एक ऊंट को ठोकर मार दी।
जिस ऊंट को ATV बाइक से ठोकर लगी, उसकी पीट पर पर्यटक बैठे हुए थे। ठोकर लगते ही ऊंट गिर पड़ा। इसके बाद वह खड़ा हुआ और यात्री को पीठ पर लेकर ही भागने लगा। वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऊंट के काफी चोट लगी और वह पर्यटक को पीठ पर लेकर ही भागने लगा।
पुलिस का कहना है कि हमें घटना के बार में जानकारी मिली है। हमने ऊंट के मालिक और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आईपीसी की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना), 188 और 336 ( दूसरों का जीवन को खतरे में डालने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : बर्फ के बीच भागती रेल, इस खूबसूरती में स्विट्जरलैंड भी फेल, रेलमंत्री का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है । ऊंट को मामूली चोट लगी है। हालांकि यह घटना बड़ी हो सकती थी। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त एक महिला पर्यटक ऊंट पर बैठी हुई थी और दूसरा पर्यटक बैठने की कोशिश कर रहा था, तभी अनियंत्रित ATV बाइक ने ठोकर मार दी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.