TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

पेट से निकला जिंदा कीड़ा, पेट में दर्द की शिकायत पर डॉक्टर ने दी थी उल्टी की दवा

Man Vomited Live Worm : वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा और जिंदा कीड़ा पेट से निकला है। बताया गया कि पेट में दर्द के बाद शख्स को डॉक्टर ने दवा दी थी। हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

Man Vomited Live Worm: कई बार मरीजों की परेशानियों को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह जाते हैं। कभी दिमाग में कीड़े तो ऑपरेशन के दौरान पेट में सामान छूटने जैसी अजीब खबरें भी सामने आ चुकी हैं लेकिन अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक शख्स जब पेट की शिकायत के बाद डॉक्टर के पास पहुंचा। डॉक्टर ने इसके लिए उसे कुछ दवाएं दी। जिसका रिजल्ट आपको सतर्क करने के लिए काफी है।

पेट दर्द से परेशान था शख्स

पेट की दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे शख्स ने डॉक्टर को बताया कि उसके पेट में जोरदार दर्द और उल्टी करने की इच्छा रहती है। वह इससे काफी परेशान हो चुका है। इसके बाद डॉक्टर ने उसे एक दवाई दी और रात में खाकर सोने के लिए कह दिया। शख्स जब सुबह उठा तो जोर से उल्टी आई और वह इसके लिए बाथरूम गया। बाथरूम में जाकर जब इस शख्स ने उल्टी की तो पेट से एक जिंदा कीड़ा निकला। बताया गया कि इसी कीड़े की वजह से इस शख्स के पेट में दर्द रहता था। कीड़े के निकल जाने के बाद शख्स के स्वास्थ्य पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा। वह स्वस्थ रहेगा। बताया गया कि इस प्रक्रिया को Dewormed कहते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में एक लंबा और जिंदा कीड़ा दिखाई दे रहा है, जो वाश वेसिंग में पड़ा हुआ है। हालांकि वायरल वीडियो की News24 पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो देखने के बाद लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं। एक ने लिखा कि मेरे साथ भी बचपन में ऐसा हुआ था और उल्टी के दौरान मेरे पेट में से भी कीड़े निकलते थे। एक ने लिखा कि इसीलिए डॉक्टर से बात कर Dewormed होना जरूरी होता है। यह भी पढ़ें : पत्नी को वंदे भारत में बैठाने गया पति ट्रेन में ही हो गया बंद, नाइट सूट में करनी पड़ी 130 किमी यात्रा बता दें कि इस वीडियो को @StarBede नाम के X अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 27 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। हजारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं। वीडियो को तीस हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---