Leopard Killed Child Video Viral: तेंदुआ शिकार की तलाश में घूम रहा था। अचानक उसकी नजर बच्चे पर पड़ी और वह उसे गर्दन से दबोच कर उठा ले गया। परिजन तलाश में निकले तो जंगल में बच्चे की लाश मिली। तेंदुए द्वारा बच्चे को दबोच कर ले जाने वाला वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। घटना उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की है। घायल बच्चे की पहचान उत्तर प्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित गांव सैयां निवासी 6 वर्षीय डेविड के रूप में हुई। उसके पिता भूरी सिंह ने हालांकि डेविड उसे तेंदुए से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन तब तक खून काफी ज्यादा बह चुका था।
आगरा मे बच्चे पर किया तेंदुआ ने हमला बच्चे की हालत गम्भीर डर के साये में रह रहे ग्रामीण
दो बार कर दिया ग्रामीणों पर हमला वन विभाग को भी दी गयी सूचना यूपी-राजस्थान बार्डर पर HPपेट्रोल पंप पर घूमता तेंदुआ सैयां थाना के तेहरा में किया मासूम पर हमला@agrapolice @Uppolice @UpforestUp pic.twitter.com/8WX0c2aImq— ज़राफत खान पत्रकार (ज़ियारत न्यूज़) (@MdZarafat) November 17, 2023
---विज्ञापन---
एक दीवार पर, दूसरा बच्चे को ले जा रहा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ दीवार पर चल रहा है। दूसरा तेंदुआ अपने मुंह में दबाकर बच्चे को ले जा रहा है। अचानक तेंदुआ बच्चे को जमीन पर पटक देता है और फिर दोनों उस पर हमला करते हैं। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन और लोग दौड़े आते हैं, जो शोर मचाते हैं। इसके चलते दोनों तेंदुए जंगल की ओर भाग जाते हैं। तेंदुए के हमले की वजह से बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके सिर और चेहरे पर घाव के निशान हैं। वहीं तेंदुए का हमला होने की खबर फैलते ही गांव में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम भी आनन फान में गांव पहुंची।
यह भी पढ़ें: बम से हाथ घायल हुआ, तो पैरों पर बांधी बंदूक; उस जांंबाज के शौर्य की कहानी, जिसने चीन को याद दिलाई नानी
शावकों के साथ मादा तेंदुआ भी नजर आई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ACP सैंया पीयूषकांत भी तेंदुए का हमला होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सर्किल के सभी थानों के तहत आने वाले गांवों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। वन विभाग की टीम तेंदुए को तलाश रही है। वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए के पैरों के निशान ले लिए हैं। पिनाहट क्षेत्र में भी तेंदुआ देखा जा चुका है। एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ दिख रही है। 3 दिन पहले गांव जाजऊ के पास एक पेट्रोल पम्प के पीछे दिखी मादा तेंदुआ का वीडियो पेट्रोल पम्प के कर्मचारी आसिफ निवासी सैंया ने बनाया था।