---विज्ञापन---

कौन है लावण्या बल्लाल जैन, जो हो रही हैं X पर ट्रेंड, क्या है माजरा

LavanyaBJ is Trending on X: कांग्रेस की कर्नाटक मीडिया महासचिव लावण्या न्यूजपेपर और रेडियो में भी काम कर चुकी हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 3, 2024 12:13
Share :

#LavanyaBJ is Trending on X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर हर दिन कोई न कोई नया कीवर्ड ट्रेंड होता रहता है, कई बार तो ये कीवर्ड सुबह से ही ट्रेंड होना शुरू हो जाते हैं। ऐसा एक कीवर्ड #LavanyaBJ आज सुबह से X पर ट्रेंड हो रहा है। बता दें कि, लावण्या बीजे कांग्रेस की कर्नाटक मीडिया महासचिव हैं। अब बात करते हैं कि आखिर #LavanyaBJ X पर ट्रेंड क्यों कर रहा है।

 

---विज्ञापन---

 

 

 

क्यों ट्रेंड हो रहा #LavanyaBJ 

दरअसल, लावण्या बल्लाल जैन BJP के BJ को अपशब्दों से बदलते हुए पार्टी पर तंज कस रही थी। बीते दिन लावण्या ने X पर BJP के खिलाफ काफी सारे ट्वीट किए। अपने ट्वीट में लावण्या ने लगभग हर जगह भाजपा को BJ पार्टी कह संबोधित किया। इनमें से ज्यादातर पर में उन्होंने BJ की तुलना अपशब्दों से की। देखते ही देखते उनके ट्वीट्स वायरल हो गए। इसके बाद कई यूजर्स ने उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हुए बताया उनके नाम में भी BJ आता है। फिर क्या था X पर #LavanyaBJ तेजी से ट्रेंड होने लगा।

 

 

 

लोगों ने क्या कहा?

#LavanyaBJ की कीवर्ड के साथ कई यूजर्स ने ट्वीट किए, जिसमें से ज्यादातर लोगों ने लावण्या को बताया कि वह BJP की आलोचना करते हुए यह भूल गई कि उनके नाम में भी BJ आ रहा है। इसी वजह से अब #LavanyaBJ ट्रेंड कर रहा है।

 

 

न्यूजपेपर और रेडियो में किया है काम

बता दें कि लावण्या Radio Mirchi 98.3 FM में बतौर RJ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा लावण्या बल्लाल ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ न्यूजपेपर में भी काम किया है।’

 

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 03, 2024 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें