---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Kohinoor Mukherjee: मिक्सिंग और मास्टरिंग में कोहिनूर मुखर्जी कर रहे हैं धमाल; बड़े-बड़े फिल्मों में है इनका नाम शुमार

Kohinoor Mukherjee: ये कहना गलत नहीं होगा की आज बॉलीवुड को जो पहचान मिली है वह उसके इंडियन म्यूजिक टेस्ट की वजह से मिली है जिसमें काफी बड़े फेमस और लीजेंडरी सिंगर का भी नाम शुमार है, जिन्होंने अपने गानों की बदौलत आज म्यूजिक इंडस्ट्री को इंडिया में बहुत बड़े लेवल पर लाकर खड़ा कर […]

Author Edited By : Sumit Kumar Updated: May 28, 2023 19:02
Kohinoor Mukherjee

Kohinoor Mukherjee: ये कहना गलत नहीं होगा की आज बॉलीवुड को जो पहचान मिली है वह उसके इंडियन म्यूजिक टेस्ट की वजह से मिली है जिसमें काफी बड़े फेमस और लीजेंडरी सिंगर का भी नाम शुमार है, जिन्होंने अपने गानों की बदौलत आज म्यूजिक इंडस्ट्री को इंडिया में बहुत बड़े लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज इंडिया भी ग्लोबल इंडस्ट्री की तरह मल्टी मिलियन डॉलर इंडस्ट्री बन चुकी है जहां हजारों गाने रोज रिलीज होते हैं और जिन्हें इंटरनेशनल लेवल पर ऑडियंस का प्यार भी मिलता है।

म्यूजिक इंडस्ट्री में मिक्सिंग मास्टरिंग और साउंड इंजीनियरिंग का रोल भी काफी अहम होता है जो गानों को सही ढंग से मिक्स करके ऑडियंस तक पहुंचाते हैं ताकि ऑडियंस को गाना सुनने में सुखद लगे। ऐसे ही एक साउंड इंजीनियर और मिक्सिंग मास्टिंग के एक्सपर्ट कोहिनूर मुखर्जी आज बड़ी बड़ी फिल्मों मिक्सिंग एंड मास्टरिंग करके फेमस हो चुके हैं जिन्होंने अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, नेहा कक्कड़, सोनू निगम, सुनिधि चौहान, हिमेश रेशमिया, अंकित तिवारी, श्रेया घोषाल और गजेंद्र वर्मा जैसे लोगों के साथ काम करके अपने नाम को टॉप लिस्ट के मिक्सिंग एंड मास्टरिंग साउंड इंजीनियर में लाकर रख दिया है।

---विज्ञापन---

बचपन से ही म्यूजिक के शौकिन थे कोहिनूर मुखर्जी

कोहिनूर मुखर्जी का जन्म 23 जून 1976 को कोलकाता में हुआ। बचपन से ही म्यूजिक का शौक रखने वाले कोहिनूर ने पढ़ाई के साथ ही अपनी म्यूजिक की जर्नी भी स्टार्ट कर दी थी और अपनी पढ़ाई कोलकाता से पूरी करने के बाद मुंबई का रुख कर दिया। काफी सारे बॉलीवुड और रीजनल प्रोजेक्ट करने के बाद कोहिनूर को बड़े फिल्मों के प्रोजेक्ट भी मिलने लगे जिसमें प्रीतम की फिल्में भी शामिल है। सिद्धार्थ मूवी के हमदम सॉन्ग के लिए कोहिनूर को आई आर आर 2021 की तरफ से बेस्ट फिल्म कैटेगरी सॉन्ग मिक्सिंग मशीन का अवार्ड भी मिला। इसके पहले भी इंडिपेंडेंट म्यूजिक मिक्सिंग मास्टरिंग के लिए आई आर ए ए 2018 में अवार्ड मिल चुका है इसके अलावा 2020 में इंडिपेंडेंट सॉन्ग नॉमिनेशन भी मिल चुका है।

कोहिनूर के सॉन्ग मिक्सिंग मास्टरिंग कैटलॉग में इंडिपेंडेंट सॉन्ग बॉलीवुड सोंग्स फिल्मी सॉन्ग रीजनल सॉन्ग और इसके अलावा कोहिनूर काफी सारे प्रोजेक्ट्स में ऐसे रिकॉर्डिंग साउंड इंजीनियर भी काम कर चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा की कोहिनूर मुखर्जी आज बॉलीवुड के बेहतरीन और सीनियर साउंड इंजीनियर में से एक है जो अपने अच्छे कार्य की वजह से आज बॉलीवुड के साउंड को लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं। इसके अलावा कोहिनूर ने काफी सारे क्लासिकल म्यूजिक प्रोजेक्ट भी किए हैं जैसे उनकी माता विदुषी राका मुखर्जी, अजॉय चक्रबर्ती, कौशिकी चक्रवर्ती, नयन घोष, पुरबयान चटर्जी, ईशान घोष, अनुष्का शंकर और भी अन्य नाम शामिल है।

---विज्ञापन---

अनेको गाने में की है मिक्सिंग मास्टरिंग

कोहिनूर मुखर्जी ने फिल्म “धोखा राउंड डी कॉर्नर” के गाने’ तू बनके हवा’ में मिक्सिंग मास्टरिंग की थी जिसे जुबिन नौटियाल ने गाया था। इसके अलावा “निकम्मा” फिल्म के ‘ तेरे बिन क्या’ गाने की भी मिक्सिंग मास्टर की जिसे देव नेगी और श्रुति राने ने गाया। इसके अलावा भी कोहिनूर ने काफी फिल्म में मिक्सिंग मास्टरिंग की जैसे:- “शिद्दत” के ‘हमदम’ सॉन्ग जिसे अंकित तिवारी ने गाया और “चेहरे” फिल्म के ‘रंग दरिया’ जिसे यासेर देसाई ने गाया। द बिग बुल फिल्म के इश्क नमाजा जिसे अंकित तिवारी ने गाया और पगलैट फिल्म के लम्हा रिप्राइज जिसे अरिजीत सिंह ने गाया था।

इसके अलावा वजह तुम हो फिल्म के माही वे सॉन्ग जिसे नेहा कक्कड़ और अमित गुप्ता ने गाया था इसके अलावा फोर्स 2 फिल्म के तीन गानों रंग लाल, ओ जानिया, कैच मी इफ यू कैन में भी मिक्सिंग मास्टरिंग की है। फिल्मीस्तान फिल्म के चार गाने क्रमशः बेबाक, उड़ारी, उलझी उलझी, भूगोल एवं बोल जिसे क्रमशः निखिल डीसौजा, स्वरूप खान इश्क बैक्टर, अरिजीत दत्ता, शफकत अमानत अली खान ने गाया में भी मिक्सिंग मास्टरिंग की। टेबल नंबर 21 फिल्म के ओ सजना जिसे गजेंद्र वर्मा ने गाया और दमादम मूवी के भूल जाऊ गाने में जिसे हिमेश रेशमिया और सचिन गुप्ता ने गाया के लिए भी मिक्सिंग मास्टरिंग की। बोलो राम फिल्म के तेरे इश्क में क्या सॉन्ग जिसे सुनिधि चौहान ने गया और सिंह साहब द ग्रेट फिल्म के हीर गाने जिसे सोनू निगम ने गाया के लिए भी मिक्सिंग मास्टरिंग की।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: May 28, 2023 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें