TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

घड़ी तो देखते हैं लेकिन AM / PM का मतलब जानते हैं आप? दिलचस्प सवालों के जवाब

Full Form of Daily Use Words : ऐसे कई शब्द हैं, जिनका उपयोग हम रोजाना करते हैं लेकिन उनका मतलब या फुल फॉर्म हमें नहीं पता होता। हम आप कुछ ऐसे ही शब्दों का फुल फॉर्म लेकर आए हैं।

Book का फुल फॉर्म
Full Form of Daily Use Words: कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जिनका हम आम बोलचाल में खूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन या तो वे शार्टफॉर्म होते हैं या उनका मलतब हमें नहीं पता होता। आज हम आपको कुछ शब्दों का फुल फॉर्म और कुछ अधिक उपयोग होने वाले शब्दों का मलतब बताने जा रहे हैं। घड़ी देखने के लिए हम AM और PM का खूब इस्तेमाल करते हैं। AM मतलब रात 12 बजे से लेकर दिन के 11 बजकर 59 मिनट तक होता है और दिन के 12 बजे से लेकर रात के 11 बजकर 59 मिनट तक PM होता है लेकिन क्या आप AM और PM का मलतब जानते हैं? आपको ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं। क्या होता है AM और PM का मलतब? AM यानी Ante Meridiem (आंते मेरीदीयम) और PM यानी Post Meridiem (पोस्‍ट मेरीदीयम) TDS के बारे में आपने जरूर सुना लेकिन फुल फॉर्म क्या होता है? TDS – Tax Deducted at Source CCTV का फुल फॉर्म क्या होता है? CCTV – Closed Circuit Television AIDS का फुल फॉर्म जानते हैं आप? AIDS - Acquired Immune Deficiency Syndrome DSP का फुल फॉर्म? Deputy Superintendent of Police आप सभी SIM का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसका फुल फॉर्म जानते हैं? Subscriber Identity Module or Subscriber Identification Module , शायद ही आप जानते हों कि पहला सिम कार्ड साल 1991 में शुरू किया गया था। BOOK का फुल फॉर्म जानते हैं आप? BOOK - Bio Optical Organized Knowledge NATO शब्द आपने कई बार सुना होगा, क्या नाम है पूरा? North Atlantic Treaty Organization. यह 28 देशों का सैन्य और राजनीतिक गठबंधन है। 4 अप्रैल 1949 को सामूहिक रक्षा के लिए बनाया गया था। DTDC कुरियर का नाम सुना है? सुना तो होगा लेकिन फुल फॉर्म? Desk to Desk Courier & Cargo। डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड भारतीय कुरियर फर्म है। ये 240 से अधिक देशों में सेवाएं प्रदान करता है।


Topics:

---विज्ञापन---