---विज्ञापन---

Kids video Funny : टीचर ने बच्ची से पूछी ‘ABCD’, मिला ऐसा जवाब, वीडियो वायरल

Kids funny video: सोशल मीडिया पर अकसर क्यूट बच्चों के फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार इंटरनेट पर जिस वीडियो ने धमाल मचाया है वह एक स्कूल का है। जहां टीचर बच्चे से इंग्लिश के अल्फाबेट ABCD सुनाने के लिए कहता है। ABCD, ‘मेरे पापा सुना देंगे’ viral video में बच्ची से टीचर […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 31, 2024 22:22
Share :
kids video funny, kids funny video, kids alphabet, funny kids video clips, funny video
kids video funny

Kids funny video: सोशल मीडिया पर अकसर क्यूट बच्चों के फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार इंटरनेट पर जिस वीडियो ने धमाल मचाया है वह एक स्कूल का है। जहां टीचर बच्चे से इंग्लिश के अल्फाबेट ABCD सुनाने के लिए कहता है।

ABCD, ‘मेरे पापा सुना देंगे’

viral video में बच्ची से टीचर जो भी सवाल करता है वह उसका जवाब देने की बजाए इधर-उधर की बातें करने लगती है। नेटिजन्स को बच्चे की यही क्यूटनेस पसंद आ रही है। वीडियो में टीचर ने सवाल किया, ‘एबीसीडी आती है, ‘बच्ची का जवाब था हां, ‘टीचर ने कहा सुनाओ, तो बच्ची ने कहा ‘मेरे पापा सुना देंगे’

---विज्ञापन---

Xanax) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

बच्ची की हाजिर जवाबी के फैन हुए लोग

टीचर ने फिर आगे पूछा, ‘खाने में क्या खाया, तो बच्ची ने जवाब दिया- ‘मैं तुम्हारे लिए रोटी ला दूंगी’। यूजर्स इस क्यूट बच्ची के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। अभी तक इस वीडियो पर 111k लाइक हो चुके हैं। वीडियो पर अभी तक 2.4 मिलियन व्यू हो चुके हैं। लोग बच्ची की हाजिर जवाबी को पसंद कर रहे हैं। वीडियो में बच्ची के पीछे कुछ स्कूल के छात्र दिखाई पड़ रहे हैं। एक टीचर वीडियो बना रहा है। पीछे से किसी अन्य महिला टीचर की आवाज भी सुनाई पड़ रही है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Feb 14, 2023 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें