TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

Kids funny Video: टीचर ने सवाल किया- खाना क्यों खाते हैं? स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, वीडियो वायरल

Kids funny Video: सोशल मीडिया पर अकसर टीचर व स्टूडेंट के बीच फनी वीडियो वायरल होते हैं। इस बार इंटरनेट पर एक ऐसी ही वीडियो ने धमाल मचाया हुआ है। टीचर के सवाल का स्टूडेंट ने ऐसा जवाब दिया की लोग हंस-हंसकर लोट पोट हो रहे हैं। जवाब सुन क्लास में गूंज उठे ठहाके इस […]

Kids funny Video
Kids funny Video: सोशल मीडिया पर अकसर टीचर व स्टूडेंट के बीच फनी वीडियो वायरल होते हैं। इस बार इंटरनेट पर एक ऐसी ही वीडियो ने धमाल मचाया हुआ है। टीचर के सवाल का स्टूडेंट ने ऐसा जवाब दिया की लोग हंस-हंसकर लोट पोट हो रहे हैं।

जवाब सुन क्लास में गूंज उठे ठहाके

इस viral video में एक क्लास का सीन दिख रहा है। क्लास में कई छात्र बैठे हैं। पढ़ाते हुए टीचर एक स्टूडेंस को उठाते हैं। टीचर ने सवाल किया, 'हमें भोजन की क्यों आवश्यकता होती है'? इस पर छात्र जवाब देता है, 'गुरु जी झगड़ा करने के लिए'। बच्चे के इस जवाब को सुन पूरी क्लास जोर जारे से हंसने लग जाती है। नेटिजन्स इस वीडियो को देखकर एन्जॉय कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। और पढ़िए –Hair Growth TIPS: हफ्ते में दो बार लगाएं इन 2 तेलों का नुस्खा, तेजी से बढ़ेंगे बाल…मजबूती-चमक भी आएगी

वीडियो पर 2.2 मिलियन व्यू

वीडियो पर अब तक 72 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। वीडियो पर 2.2 मिलियन व्यू हो चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में बच्चे की मासूमियत पर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट में लोग बच्चे को नादान बता रहें हैं। वीडियो में क्लासरूम का सीन है। लगता है टीचर बच्चे से ऐसे ही किसी फनी जवाब की उम्मीद रखता था जिससे उसने इसकी वीडियो बना ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जवाब सुनने के बाद टीचर स्टूडेंट को डांट कर बैठा देता है। आसपास बैठे छात्र जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं। और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---