---विज्ञापन---

Mihir Ahmed की मौत पर क्यों खुश दिखे दोस्त? चैट के स्क्रीनशॉट से खुलासा

Mihir Ahmed Death Case : केरल के एक पंद्रह साल के लड़के की 26वीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी। अब इस मामले में कई चौंकने वाली जानकारी सामने आई है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 1, 2025 14:23
Share :

Mihir Ahmed Death Case : केरल के कोच्चि में एक 15 साल के लड़के की मौत से हड़कंप मच गया। बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं था। पुलिस जांच कर ही रही थी कि उसके दोस्तों की चौंकाने वाले चैट सामने आ गई। इस चैट को देखने के बाद हर किसी का माथा ठनक गया है। अब लड़के की मौत पर कई सवाल उठने लगे हैं। आइये जानते हैं कि आखिर चैट में ऐसी क्या बातचीत हुई थी?

कोच्चि के त्रिपुनिथुरा में 15 साल के मिहिर अहमद की मौत पर दुःख जताने की जगह दोस्त मजाक उड़ाते रहे। अब उनकी जो चैट सामने आई है, उसने लोगों को परेशान कर दिया है। कहा जा रहा है कि मिहिर को स्कूल रैगिंग का सामना करना पड़ा और उसे यातनाएं दी गईं। बता दें कि दोस्तों के चैट का स्क्रीनशॉट उसकी मौत के करीब 25 दिन बाद आया है।

---विज्ञापन---

व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि स्कूल के दोस्तों ने उसकी मौत पर दुखी होने की जगह खुश हो रहे थे। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे थे। इंस्टाग्राम पर एक पेज भी बनाया गया था, जिसमें स्क्रीनशॉट शेयर किए गए थे लेकिन बाद में इस अकाउंट को हटा दिया गया। अब पुलिस इस अकाउंट को लेकर जांच कर रही है और इसके लिए META से संपर्क भी किया है।


घटना 15 जनवरी को त्रिप्पुनिथुरा के च्वाइस पैराडाइज टॉवर में हुई थी। सलीम और राजना क बेटे मिहिर की 26वीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी। वह थिरुवनीयूर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। मिहिर के परिजनों का रैगिंग का आरोप लगाया है. बताया कि सहपाठी अक्सर उसकी त्वचा के रंग को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे, जिससे वह गहरे तनाव में आ जाता था।

यह भी पढ़ें : 64 जानें लेने वाले Plane crash का नया वीडियो, टक्कर के बाद नदी में गिरते दिखे प्लेन-हेलीकॉप्टर

चैट से पता चला कि मिहिर को स्कूल में शौचालय चाटने के लिए मजबूर किया गया था। इतना ही नहीं, शौचालय को फ्लश करते समय उसका सिर कमोड में डाल दिया था। पुलिस मिहिर की मां के आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, मिहिर का परिवार उसकी मौत से दुखी होकर कोझिकोड अपने पैतृक घर में चला गया है पुलिस ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल, क्लास टीचर और कई छात्रों के बयान भी लिए हैं। प्रिंसिपल ने कथित तौर पर बताया कि उसके साथ रैगिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 01, 2025 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें