---विज्ञापन---

K-pop सुपरबैंड बीटीएस मेंबर Jungkook ने लाइव सेशन में ‘नाटू नाटू’ पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

Jungkook dance on ‘Naatu Naatu’: एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के ट्रैक ‘नाटू नाटू’ की दुनिया भर में धूम है। इस गीत ने अब तक कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। ये सॉन्ग एक बार फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह है के-पॉप सुपरबैंड बीटीएस मेंबर जुंगकुक, जिन्होंने एक लाइव सेशन के दौरान अपने फैंस […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 4, 2023 18:44
Share :
Jungkook dances on Naatu Naatu

Jungkook dance on ‘Naatu Naatu’: एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के ट्रैक ‘नाटू नाटू’ की दुनिया भर में धूम है। इस गीत ने अब तक कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। ये सॉन्ग एक बार फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह है के-पॉप सुपरबैंड बीटीएस मेंबर जुंगकुक, जिन्होंने एक लाइव सेशन के दौरान अपने फैंस के साथ ‘नाटू नाटू’ पर डांस करते देखा गया है।

बता दें कि जुंगकुक के वीवर्स लाइव की चर्चा आए दिन सोशल मीडिया पर होती रहती है। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एनटीआर जूनियर और रामचरण की फिल्म आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ को बजाते हुए भी नजर आए। वहीं इस गाने को सुनने के बाद इसके हुक स्टैप को भी करते हुए दिखे।

---विज्ञापन---

‘नाटू नाटू’ ने कई अवार्ड अपने नाम किए। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्डस में इस फिल्म ने चार अवॉर्डस अपने नाम किए थे। ऑस्कर में, यह गाना लेडी गागा और रिहाना द्वारा गाए गए ट्रैक से प्रतिस्पर्धा कर रहा है।

‘आरआरआर’ में एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन हैं। यह फिल्म दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई के बारे में बताती है।

1920 के दशक में सेट, कथानक उनके जीवन में उस अनिर्दिष्ट अवधि की पड़ताल करता है, जब दोनों क्रांतिकारियों ने अपने देश के लिए लड़ाई शुरू करने से पहले गुमनामी में जाना चुना।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 04, 2023 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें