---विज्ञापन---

12 की उम्र में भागा, 22 साल बाद प्यार जागा, ‘साधू’ बन घर लौटा, ऐसी हुई परिवार की हालत

Jogi Meet Mother After 22 Years : 22 साल पहले लापता हुआ बेटा जब जोगी बनकर अपनी मां के सामने पहुंचा तो हर कोई भावुक हो गया। वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Feb 9, 2024 08:15
Share :
amethi Jogi Viral Video

Jogi Meet Mother After 22 Years Amethi: साधु बनाना आसान नहीं है, कई परंपराओं का पालन दिल पर पत्थर रखकर करना पड़ता है। जोगी या योगी बनने के लिए आपको कई परीक्षाएं देनी होती हैं। इन परीक्षाओं में फेल होने पर आपको फिर से जोगी या योगी बनने की तपस्या शुरू करनी होती है। एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं।

वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी का बताया जा रहा है। वीडियो में एक चारपाई पर चार लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसमें दो महिलाएं हैं जबकि भगवा वस्त्र पहने दो युवक दिखाई दे रहे हैं। इस चारपाई के इर्द-गिर्द बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग भावुक हैं। वहीं चारपाई पर बैठीं महिलाएं लगातार रोये जा रही हैं।

---विज्ञापन---

वहीं चारपाई पर भगवा वस्त्र पहनकर बैठे दोनों युवकों में एक गीत गा रहा है। गीत के बोल अवधी में हैं। गीत को सुनकर वहां मौजूद लोग सन्न हैं और रो रहे हैं। बताया जा रहा है कि लड़का 12 साल की उम्र में भाग गया था। करीब 22 साल बाद जोगी बनकर घर आया तो लोगों ने पहचान लिया । घरवालों ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुका नहीं।

कहा जाता है जोगी या योगी बनने की एक शर्त यह भी है कि मां के हाथ से आपको भिक्षा लेनी होती है। अगर इसमें आपको सफलता मिली तो आप अपनी परीक्षा के सबसे कठिन दौर को पास कर लिए हैं। कहा जा रहा है कि चारपाई में बैठी एक महिला, गाना गा रहे शख्स की मां है और दूसरी उसकी बूआ । 22 साल पहले गायब हुए लड़के की वापसी सुन गाँव के भी लोग एकत्रित हो गए।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि भगवान् ना करें कि किसी मां को ये दिन देखना पड़े। एक ने लिखा कि किसी को खोने के बाद ही उसकी अहमियत समझ आती है, वरना यही घर वाले ताने मारने से बाज नहीं आते। एक ने लिखा कि देखो ये गांव है, गांव के कितने लोग एकत्रित हो गए हैं। यही भावनाएं हमें जोड़े रखती हैं और शहरों में दूरी बना देती है।

यह भी पढ़ें : खाकी वर्दी पहन आंटी अनजान गाड़ी में बैठीं, थोड़ी ही देर में उड़ गए होश; मजेदार वीडियो वायरल

सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो अमेठी का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों को गीत और उसके बोल समझ नहीं आ रहे हैं लेकिन भावनाओं को सब समझ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 09, 2024 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें