TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

इन्फ्लुएंसर की मौत का वीडियो वायरल, मरने से पहले वीडियो शेयर कर लिखी थी ये बात

Beauty Influencer Death Video Viral : ब्यूटी इन्फ्लुएंसर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में वह अपने पति के साथ बाढ़ के पानी में कार के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं।

Beauty Influencer Death Video Viral : एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की दर्दनाक मौत हो गई है। उनके अंतिम क्षणों का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह अपनी जान बचाने के लिए तड़प रही हैं। अपने पति से चिपकी हुई हैं लेकिन वह मर गई और उनके पति की जान बच गई है। घटना 24 नवंबर की सुबह ब्राजील में हुई। जेनिफर सोरेस मार्टिंस नाम की ब्यूटी इन्फ्लुएंसर और पति के साथ बाढ़ में फंस गई थी। भयंकर बारिश से पूरे उबरलैंडिया शहर में बाढ़ आ गई थी। इसी बाढ़ के पानी में दोनों कार समेत फंसे हुए थे और बाद में इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाढ़ से कुछ क्षण पहले इन्फ्लुएंसर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, "मैं फिर से जवान होने जा रही हूं।" किसे पता था कि ये उनका आखिरी पोस्ट होगा और वह इस दुनिया को छोड़ कर चली जाएंगी। डेलीमेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे खुद को बचाने के लिए अपनी कार से चिपकी हुई है और बगल में खड़े पति को पकड़ी हुई हैं। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे और उनके पास तक सीढ़ी पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि मार्टिंस के पति, वालिसन लीमा बाढ़ से बच गए लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। वहीं अपनी पत्नी की मौत के बाद मार्टिंस के पति वालिसन लीमा ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "मैं बस उसे वापस चाहता था," साथ ही कुछ रोते हुए की इमोजी पोस्ट किए हैं। बता दें कि यह कपल आठ साल तक शादीशुदा जिंदगी जी रहा था और करीब 14 साल से एक दूसरे का साथ निभा रहा था।


Topics:

---विज्ञापन---