---विज्ञापन---

Sachin Seema: सचिन को लेकर भिड़ गईं Anup Jalota से इश्क लड़ाने वाली जसलीन! वीडियो आया सामने

Sachin Seema: पिछले काफी समय पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर भारत में चर्चाएं आसमान पर हैं। सीमा अपने प्यार सचिन मीणा के खातिर गलत तरीके से भारत आ भागी। ये मुद्दा जितना प्यार का है उतना ही विचारयोग्य भी है और इसको लेकर जांच भी चल रही है। हालांकि, सचिन को जानने वाली […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 7, 2023 15:41
Share :
jasleen matharu video

Sachin Seema: पिछले काफी समय पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर भारत में चर्चाएं आसमान पर हैं। सीमा अपने प्यार सचिन मीणा के खातिर गलत तरीके से भारत आ भागी। ये मुद्दा जितना प्यार का है उतना ही विचारयोग्य भी है और इसको लेकर जांच भी चल रही है। हालांकि, सचिन को जानने वाली एक पड़ोसन भाभी ने मीडियो से बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जो काफी वायरल हो गया था। उनकी बातों पर अब गाना भी बन चुका है। इतना ही पहले हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और बिग बॉस जैसे शो में भजन सम्राट अनूप जलोटा से इश्क लड़ाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल जसलीन मथारू ने भी सचिन पर एक वीडियो बना दी है।

वीडियो में देखने पर ऐसा लगता है जैसे वह उन भाभी के तानों से सचिन को बचा रहीं हों और उससे प्यार करने को बेकरार हों। जसलीन मथारू और अनूप जलोटा का रोमांटिक रिलेशन हर किसी ने देखा। खैर बताया जाता है कि शो के लिए वो ये सब कर रही थीं। हालांकि, जसलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वे नई वीडियो बनाती हैं। अब उन्होंने सचिन को लेकर बनाई है।

---विज्ञापन---

‘झिंगुर सा सचिन है’

ये सारा मजाक उन्हीं भाभी की बातचीत से शुरू हुआ, जिसमें वे कहती हैं, ‘झिंगुर जैसा तो सचिन है।’ दरअसल, वह भाभी सचिन का मजाक बनाती हैं और कहती हैं कि कैसे ही कोई इसको देखकर दूसरे देश से यहां आ गया। इतना ही नहीं हाल ही में संगीत निर्माता यशराज मुहाटे ने ‘झिंगुर और लप्पू जैसे तो सचिन है’, इसपर एक तरह के गाने को ही बना डाला।

 सपना चौधरी ने भी सचिन को लेकर बनाया वीडियो

बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली 30 वर्षीय सीमा हैदर पिछले महीने से तब से सुर्खियों में है, जब वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने प्रेमी सचिन मीना (22) के पास आने को अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के कारण 4 जुलाई को गिरफ्तार हुई थी। हालांकि, दोनों को लेकर जांच अभी भी चल रही है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 07, 2023 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें