Japan Prison Food: आमतौर पर जेलों की तस्वीर हमारे दिमाग में एक ऐसी जगह की होती है जहां रहने की कठिनाइयों के साथ-साथ खाना भी बहुत ही साधारण होता है। लेकिन जापान की जेलें इस धारणा को पूरी तरह बदल कर रख देती हैं। यहां कैदियों को मिलने वाला खाना इतना पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है कि आप भी इसे चखने की इच्छा कर सकते हैं।
वीडियो में क्या था ? जापानी संस्कृति में भोजन को बहुत महत्व दिया जाता है और अब ये मान्यता जेलों तक भी पहुंची हुई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सबसे पहले जेल की किचन के अंदर वहा के शेफ अंदर आते हैं, और उसके तुरंत बाद एक जेल का अधिकारी उन सभी लोग के कपड़ो,बालों और नाखूनों की अच्छे से जांच करता है। जांच खतम होने के बाद वह सभी अपने-अपने काम में लग जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग बड़ी साफ सुथराई से सब्जी काट रहे हैं ,तो वहीं कुछ लोग चावलों को धो कर पका कर अच्छे से नाप टोल करके प्लेट में सजा रहे हैं। यह भी पढ़े: 3 माह से गायब युवती के ‘नागिन’ रूप के वीडियो वायरल, UP से झारखंड तक हो रही पूजा अर्चना ये है वो वायरल वीडियो:---विज्ञापन---
---विज्ञापन---