---विज्ञापन---

अरे ये क्या! चाय वाला बन गए ईशान किशन, Watch Video

Ishan Kishan Chaiwala Viral Video : डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने के कारण, बीसीसीआई ने ईशान किशन का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से भी बाहर कर दिया गया। हद तो तब हो गई जब इतना सब होने के बाद वह सड़क पर चाय बेचते हुए पाए गए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 17, 2024 15:19
Share :
Ishan Kishan Chaiwala
Ishan Kishan Chaiwala

Ishan Kishan Chaiwala Viral Video : ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में एक ही शक्ल वाले सात लोग होते हैं। बेशक, इस मुद्दे पर दशकों से बहस चल रही है। कुछ लोग कहते हैं कि लोगों का एक जैसा दिखना महज एक संयोग है। तो कोई मल्टीवर्स का उदाहरण देता है। लेकिन हमने अक्सर इंटरनेट पर सेलिब्रिटीज के डुप्लीकेट चेहरे देखे हैं।

यह भी पढ़े :- चाय हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी जिंदा हैं, Sting Tea देख भड़के चाय प्रेमी

---विज्ञापन---

उनमें से कुछ तो रियलिटी शो में भी नज़र आ चुके हैं। लेकिन अब इस लिस्ट में एक और चेहरा जुड़ गया है, और वह हैं ईशान किशन। लोग कहते हैं, ‘भारतीय टीम से बाहर होने के बाद किशन चायवाला बन गए।’

क्या यह किशन का भाई है?

---विज्ञापन---

Ishan Kishan Chaiwala Viral Video

क्रिकेटर ईशान किशन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। वह सामने वाले किसी भी गेंदबाज का स्वागत चौके-छक्के लगाकर करते हैं। लेकिन इस बार ये चाय पार्टी है. हैरानी की बात यह है कि इस युवक का चेहरा बिल्कुल ईशान किशन जैसा दिखता है।

जिसे देख सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। कोई इस युवक को किशन का सौतेला भाई कहता है तो कोई चचेरा भाई। कुछ लोग इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया गया डुप्लीकेट किशन बता रहे हैं। वैसे भी इस युवक को देखकर आपके मन में क्या विचार आये? आप भी दीजिए अपने मजेदार कमेंट्स.

ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है

Ishan Kishan Chaiwala :  हाव-भाव भी किशन जैसे ही लग रहे हैं

Ishan KishanIshan Kishan

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज crazycrickethead ने शेयर किया है। आपको बता दें इस वीडियो को पिछले कुछ घंटों में 265 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस वीडियो में दिख रहे युवक का न सिर्फ चेहरा, हेयर स्टाइल बल्कि उसके हाव-भाव भी बिल्कुल किशन जैसे लग रहे हैं।

ऐसे में क्रिकेट फैंस इस युवक को देखकर हैरान हैं, इससे पहले भी किशन का डुप्लीकेट एक केमिस्ट की दुकान पर दवा बेचते हुए वायरल हुआ था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 17, 2024 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें