International Yoga Day Spacial Dog Video: आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में योग दिवस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इन योग कार्यक्रमों में आम जनता से लेकर नेता, विधायक, मंत्री और कई बड़ी हस्तियां शामिल होकर योग करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते, बिल्ली या बंदर जैसे जानवर को योग करते देखा, यकीनन ही नहीं देखा होगा। दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता इंसानों के साथ मिलकर योग करता दिखाई दे रहा है।
कुत्ते ने मनाया योग दिवस
वायरल वीडियो में एक कुत्ता अपने मालिक के साथ मिलकर योग दिवस कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार, अधोमुख शवासन योग और कैट-काउ मुद्रा योग करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुत्ते को इतने अच्छे तरीके से योग करते देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। वीडियो में आप देख पाएंगे कि इस कुत्ते ने योग करने के लिए अपने बाकी लोगों की तरह ही बाकायदा टी-शर्ट पहनी हुई है। इस वीडियो को लेकर एक बात तो तय है कि इसे देखने के बाद आपको भी काफी खुशी होगी।
#WATCH | Udhampur, J&K: Jimmy, an Indian pariah dog, trained by NDRF, performs Yoga along with them, as 13th battalion of NDRF celebrates International Yoga Day. pic.twitter.com/zWy0ATRKZE
— ANI (@ANI) June 21, 2024
---विज्ञापन---
ट्रेंड NDRF का भारतीय ऑफिसर है कुत्ता
जानकारी के अनुसार यह वीडियो जम्मू और कश्मीर के उधमपुर का है, यहां योग दिवस के मौके पर NDRF द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में NDRF की 13वीं बटालियन के सिपाही योग कर रहे थे, इसी प्रोग्राम में ट्रेंड NDRF का भारतीय ऑफिसर कुत्ता जिमी भी शामिल था। कार्यक्रम में जिमी अपने साथी जवानों की तरह ही सभी योगासन को अच्छे से प्रफॉम करता दिख रहा है।
इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर लोगों के काफी अच्छे कमेंट आ रहे हैं। कमेंट में लोग कुत्ते के योग की बहुत तारीफ कर रहे हैं।