---विज्ञापन---

ऐसा क्या है, जिसे बंद आंखों से देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते? जवाब सुनकर चकरा जाएगा दिमाग

Interesting Question And Answer : क्या आपको पता है कि ऐसी कौन सी चीज है, जिसमें हम खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं? ऐसे ही सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 21, 2024 14:03
Share :
Interesting Question

Interesting Question And Answer : आज हम आपसे कुछ दिलचस्प और मजेदार सवाल पूछने जा रहे हैं। सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब सुनकर आपको हंसी आ सकती है। सवाल छोड़िए, जवाब सुनकर अपना माथा पकड़ने पर मजबूर हो सकते हैं। क्या आपको पता है कि ऐसी क्या चीज है जिसे हम आंख बंद करके देख सकते हैं लेकिन कभी छू नहीं सकते? आइये ऐसे ही सवालों के जवाब जानते हैं।

ऐसी कौन सी जगह है, जहां जाते तो 100 लोग हैं लेकिन वापस 99वें ही आते हैं?
श्मशान घाट

---विज्ञापन---

वह कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं और 101 लोग वापस आते हैं?
शादी में जाने वाले बराती अगर 100 लोग हैं, वापस दुल्हन लेकर आते हैं तो इस तरह उनकी संख्या 101 हो जाएगी। इसके साथ अस्पताल भी ऐसी ही जगह है जहां नवजात बच्चे के साथ परिवार की संख्या बढ़ जाती है।

वह कौन सा फूल है, जो कभी नहीं खिलता?
अप्रैल फूल

---विज्ञापन---

ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम ब्रेकफास्ट से पहले खा नहीं सकते?
लंच और डिनर

ऐसी चीज का नाम बताओ, जो खाने के काम आती है और उल्टा-सीधा नाम एक ही है?
डालडा

ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं?
चम्मच और प्लेट

कौन सी चीज सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो की हो जाती है?
सल्फर (Sulphur), रासायनिक प्रक्रियाओं के कारण सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो की हो जाती है।

ऐसी कौन सी चीज है, जिसमें हम आंख बंद करके देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते?
सपना

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 21, 2024 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें