Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Viral Video: क्या इतनी खराब हो सकती है किस्मत? यहां देंखे इंटरनेट पर वायरल वीडियो

Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने बुरी किस्मत के सारे लेवल को क्रॉस कर दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Viral Post
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन नए वीडियो और पोस्ट सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर सामने आया है, जिसको देखकर आपको ऐसा लगेगा कि क्या इससे भी बुरी किस्मत हो सकती है। इस वीडियो पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं। बता दें कि वीडियो में एक आदमी गोल्फ का परफेक्ट शॉट मारने की कोशिश में है, लेकिन उसकी किस्मत इतनी खराब है कि कोई भी शॉट नहीं लगता है और साथ में कोई न कोई अनहोनी हो जाती है। आइये इस वीडियो के बारे में जानते हैं।

वीडियो ऑनलाइन आया सामने

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक आदमी गोल्फ खेलने की कोशिश में कई जानवरों को न चाहते हुए नुकसान पहुंचा देता है। वीडियो की शुरुआत में अपने शॉट से वो एक कबूतर को घायल कर देता है। वहीं दूसरे शॉट में वो एक घोंसले को गिरा देता है, जिसमें अंडे भी होते हैं। आगे वीडियो में आप देखेंगे कि जब तब व्यक्ति थक कर अपनी गोल्फ स्टिक पानी में फेंकता तो उससे एक कछुए का जान चली जाती है। आखिर में जाकर जब वो एक शॉट मार पाते हैं तो फ्लैग स्टिक से एक गिलहरी को नुकसान पहुंचा देते हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि वह व्यक्ति कुछ भी जानबूझ कर नहीं कर रहा है। इस वीडियो को sigma.dada. नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे आखिर कितनी बुरी किस्मत है तुम्हारी? कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। यहां आप वीडियो को देख सकते हैं।

यूजर्स ने कैसे दिया रिएक्शन?

बता दें कि ये वीडियो गोल्फ टूर्नामेंट की है, जिसे बुरी किस्मत का उदाहरण देकर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर बहुत से कमेंट आए हैं। एक यूजर ने लिखा, ' हां भाई/बहन तेरे और मेरे बारे में बात हो रही है यहां। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'सांस भी लेता हूं तो कांड हो जाता है। एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा,' ब्रो जस्ट फाइड पीस।' बता दें कि इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे  इस पोस्ट पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 21 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं। यह भी पढ़ें- दिवाली की जबरदस्त तैयारी! मिठाई में मिली मक्खियों की लाश, विडियो हुआ वायरल


Topics:

---विज्ञापन---