---विज्ञापन---

Instagram Bahu: सास ने बहू को रोटी बनाने के लिए कहा, फिर बहू ने जो कर डाला, देखें वीडियो

Viral Video: सास और बहू की नोकझोंक जगजाहिर है। अकसर सोशल मीडिया पर सास-बहू के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में कुछ बुजुर्ग महिलाएं भजन करने के लिए एकत्रित होती है। भजन करते हुए वह अपनी-अपनी बहूओं की भजन के बोल में कैसे तारीफ कर रही हैं। देखिए वीडियो… ---विज्ञापन--- View this […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 5, 2023 12:14
Share :
instagram bahu

Viral Video: सास और बहू की नोकझोंक जगजाहिर है। अकसर सोशल मीडिया पर सास-बहू के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में कुछ बुजुर्ग महिलाएं भजन करने के लिए एकत्रित होती है। भजन करते हुए वह अपनी-अपनी बहूओं की भजन के बोल में कैसे तारीफ कर रही हैं। देखिए वीडियो…

बहू फोटो खींचे बात-बात में’

इस वीडियो में एक ढोलक बजाता युवक दिख रहा है। बाकी चार-पांच महिलाएं आसपास एक कमरे में बैठी नजर आ रही हैं। सभी उम्रदराज हैं। भजन की धून में वह ‘मतवाली वो इंस्टाग्राम वाली, …बहू फोटो खींचे बात-बात में’ गाती सुनाई पड़ रही हैं। भजन में वह कहती है कि बहू का ध्यान हमेशा इंस्टाग्राम पर रहता है वह दिनभर फोटो खींचती रहती है, फोटो खींचने के चक्कर में उसने ‘सब्जी कोयला कर दी, और रोटी जला दी’।

नेटिजन्स को पसंद आ रही वीडियो

इस इंस्टाग्राम रील पर अभी तक 350k लाइक आ चुके हैं। 10 मिलियन से अधिक लोग इसे देख चुके हैं। नेटिजन्स को यह वीडियो बेहद पसंद आ रही है। सास-बहु के रिश्ते को इस तरह भजन के रूप में प्रस्तुत करना सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद भा रहा हैं। वीडियो पर 4 हजार से अधिक कमेंट आ चुके हैं। कमेंट में कुछ सास व बहूएं आपस में टकरा रही हैं तो कोई आंटियों के इस भजन सुनकर हंसी से लोट-पोट हो रहा है। वीडियो में सभी महिलाएं सास की उम्र की है। मानो वह आप बीती बता रही हों। भजन की धून में उनके अपनी बात को कहने का स्टाइल लोगों को भा रहा है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 05, 2023 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें