बचाव कार्य में तुर्की गए राहुल चौधरी बने पिता, दोस्त बोले- तुर्की चौधरी रखेंगे लड़के का नाम
राहुल को बधाई देते उसके साथी
Turkey earthquake: तुर्की में भारत की तरफ से बचाव दल में गए हवलदार राहुल चौधरी के घर बेटा हुआ है। जब वह मिशन के लिए विमान में बैठे थे तभी भारत में उनकी पत्नी को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया था। उनके तुर्की पहुंचते ही उन्हें बेटे के जन्म होने की सूचना मिली।
दोस्त बेटे का नाम तुर्की चौधरी रखने की बात कह रहे
खुशी की इस बात को उन्होंने अपने साथी जवानों के साथ बांटा। उन्हें बधाई देते साथी बलकर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा है। अब उनके दोस्त बेटे का नाम तुर्की चौधरी रखने की बात कह रहे हैं। बता दें तुर्की-सीरिया में भारत की सेना और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य कर रही है।
और पढ़िए –Skin Care TIPS: बेदाग-ग्लोइंग और निखरी त्वचा का राज है ये चीज, हफ्ते में 2 बार लगाएं फिर देखें कमाल
रोजाना दर्दनाक कहानियां सामने आ रहीं
भूकंप क्षेत्र से रोजाना मलबों में फंसे लोगों की जान बचाने की दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं। इस बीच सेना के जवान के घर बच्चे के जन्म ने अलग ही माहौल बना दिया। मीडिया में दिए बयान में राहुल चौधरी ने कहा कि उनकी पत्नी गर्भवती थीं जब उन्हें तुर्की जाने का आदेश मिला। फ्लाइट में बैठते वक्त ही उन्हें पत्नी को ऑपरेशन थियेटर ले जाए जाने की खबर मिल गई थी। जब तुर्की पहुंचे तो पता चला उन्हें बेटा हुआ है।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.