---विज्ञापन---

Video : ‘राम लला के खातिर इतना ना कर पाओगे?’, मंदिर उद्घाटन से पहले खूब वायरल हो रही ये कविता

Ram Mandir Inauguration : 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है, इससे पहले कवि अभि मुंडे ( Psycho Shayar) द्वारा लिखी गई एक कविता खूब वायरल हो रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 29, 2023 12:35
Share :
Abhi Munde

Ram Mandir Inauguration :रामंदिर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सालों से चली आ रही प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली है। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। पूरे देश में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच युवा कवि अभि मुंडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी लिखी हुई कविता पढ़ रहे हैं। इस कविता को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

यूट्यूब चैनल ( Psycho Shayar) युवा कवि अभि मुंडे द्वारा लिखी और पढ़ी गई ‘राम’ नाम की एक कविता शेयर की गई है। इस कविता में सवाल उठाया गया कि ‘श्री राम’ को कौन कौन समझता है, उनकी राह पर कौन कौन चल रहा है? कविता की शुरुआत में सवाल पूछा गया कि राम नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में क्या विचार आता है? जवाब में अभि मुंडे ने यह कविता पढ़ी है। “हाथ काटकर रख दूंगा, ये नाम समझ आ जाए तो। कितनी दिक्कत होगी ये नाम समझ आ जाये तो। राम राम तो कह लोगे पर राम सा दुःख भी सहना होगा। पहली चुनौती ये होगी कि मर्यादा में रहना होगा।”

---विज्ञापन---

कविता में यह लाइन भी है कि ये लोगों के नाम जपो में पहले जैसा आराम नहीं, इस जबरदस्ती के जय श्री राम में सब कुछ है बस राम नहीं ! अभि मुंडे की यह कविता लोगों को खूब पंसद आ रही है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर किया जा रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक ने लिखा कि मन को छू गयी ये पंक्तियां। सोचने की बात है क्या हम सच में राम भक्त हैं? एक ने लिखा कि बहुत दिनों बाद कुछ अच्छा सुनने को मिला है। एक ने लिखा कि क्या बात है बहुत ही खूबसूरत अंदाज में प्रभु श्री राम की व्याख्या की है सैल्यूट। एक अन्य ने लिखा कि आज आपने साबित कर दिया कि भारतीय साहित्य कभी नहीं मर सकता। राम से पूरे जीवन का आइना दिखा दिया।

इस वीडियो को 25 दिसंबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था, खबर लिखे जाने तक इसे 527,055 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को कई हैंडल्स द्वारा शेयर किया गया है।

बता दें कि अभि मुंडे का सोशल मीडिया पर ( Psycho Shayar) नाम का अकाउंट है, जिस पर बताया गया है कि वह मराठी हैं और हिंदी में कविता लिखते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वह महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 29, 2023 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें