Hyderabad News : हैदराबाद से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मासूम की मौत से स्कूल, पुलिस थाने और परिवार में खलबली मच गई है। बच्चा स्कूल पढ़ने गया था, स्कूल से फोन आया तो परिजनों की हालत खराब हो गई। अस्पताल पहुंचे तो बच्चे की मौत हो गई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा स्कूल पढ़ने गया था। परिजनों को स्कूल से फोन आया और बताया कि बच्चे ने एक साथ तीन से अधिक पूड़ियां खा ली है, जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। स्कूल के कर्मचारी बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।