UP Police Exam : उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां का रहने वाला एक शख्स यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने के लिए बाहर गया। उसकी पत्नी घर पर ही थी। रात के वक्त पत्नी के कमरे से अजीब आवाजें आने लगीं। यह सुनकर परिवार वाले चिंतित हो गए लेकिन जब कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद इसके पीछे की सच्चाई सामने है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
पूरा मामला महाराजगंज के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां का एक शख्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए बाहर गया था। उसके जाने के बाद पत्नी ने बड़ा कांड कर दिया। दरअसल शख्स की पत्नी ने रात में अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुला लिया। घर से छुपाकर अपने बॉयफ्रेंड को कमरे में बंद कर दिया। रात में सबके सो जाने के बाद कमरे से अजीब आवाजें आने लगीं।
बहू के कमरे से आई आवाज, घर वालों के उड़े होश
रात में जब घर वालों ने बहू के कमरे से अजीब आवाजें सुनीं तो वह चिंतित हो गए कि वह ठीक तो है। इसके बाद वह कमरे के पास गए और बहू के कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए। दरअसल बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मना रही थी। घरवालों ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए।
~ महराजगंज
पति पुलिस भर्ती परीक्षा देने गया तो पत्नी ने अपने आशिक को ससुराल बुला लिया.---विज्ञापन---देर रात बहू के कमरे से आवाजें आईं तो घर वालों ने जाकर देखा.
कमरे में बहू एक युवक के साथ रंगरेलियां मना रही थी.
आशिक और उसके दोस्त की जमकर कुटाई हुई. पुलिस थाने ले गई. #UttarPradesh pic.twitter.com/xeOpMSgYEI
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) August 25, 2024
बताया जा रहा है कि कमरे में बंद आशिक किसी तरह फरार होने में कामयाब हो गया लेकिन बाहर खड़ा उसका दोस्त लोगों के हाथ लग गया। जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। कुछ ही देर बाद फरार आशिक भी पकड़ में आ गया। दोनों को लोगों ने जमकर पीटा। इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ लेकर गई।
यह भी पढ़ें : देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़े भक्त; देखें मथुरा से लेकर द्वारका तक की तस्वीरें
वहीं पुलिस का कहना है कि दो युवकों को थाने लाया गया है। दोनों को एक घर से पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।