---विज्ञापन---

बिस्तर पर पति की ‘गंदी आदत’ से परेशान हो गई पत्नी, तलाक लेने के लिए भी तैयार!

Weird News : पति की खराब आदत के कारण पत्नी इस कदर परेशान हो गई कि उसने शादी तोड़ने तक की बात कह दी! महिला ने बताया कि पति एक शेफ हैं जो अक्सर घर आते ही बेड गंदा कर देते हैं। अगर उन्हें टोका जाता है तो वह बहस करने लगे जाते हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jul 30, 2024 15:06
Share :

Weird News : परिवार में हर सदस्य की आदत अलग होती है, किसी की आदत लोगों को पसंद आती है तो कुछ की आदत लोगों को परेशान करती है। अगर आपकी कुछ आदतें खराब हैं, उसके लिए आपको टोका जाए और आप बहस करने के लिए तैयार रहें तो इससे माहौल खराब हो सकता है। एक पत्नी अपने पति की एक हरकत से इस कदर परेशान हो गई कि उसने तलाक लेने पर भी विचार कर लिया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मम्सनेट पर एक महिला ने एक पोस्ट लिखकर बताया कि वह अपने पति की एक आदत से इस कदर परेशान हो गई थी कि उसने तलाक लेने का मन बना लिया था। उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह तलाक नहीं ले रही है लेकिन पति की आदत उसे खूब तंग कर रही है। महिला का कहना है कि पति अक्सर बेड खराब कर देता है।

---विज्ञापन---

पति की बुरी आदत से परेशान पत्नी

पोस्ट लिखकर महिला ने कहा कि उसके पति की यह बहुत बुरी आदत है कि वह काम से घर आते ही बिना कपड़े बदले बिस्तर पर चले जाते हैं, जिससे उनका बिस्तर तुरंत गंदा हो जाता है। महिला ने कहा बताया कि वह एक शेफ के तौर पर काम करते हैं, ऐसे में उनके कपड़े और शरीर पर खाने, तेल और मसाले के दाग लगे रहते हैं, जो बेड की चादरों में लग जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अरे यार! बर्गर में लगा था खून, बच्ची ने समझ लिया केचप; मां ने देखा तो उड़ गए होश

महिला ने लिखा कि उसने कई बार पति को टोकने की कोशिश की लेकिन वह बहस करने को तैयार हो जाता है। इससे उसकी शादी पर भी असर पड़ता है। ऐसा लगता है कि मेरे पति का बचपन गंदगी में ही बीता है। मैं अब इसकी आदतों की आदी हो चुकी हूं। मैंने उससे तलाक नहीं लेना चाहती लेकिन कभी कभी बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है।

यह भी पढ़ें : फ्लाइट में ही ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हुए पति-पत्नी, विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग; वीडियो वायरल

महिला के पोस्ट पर यूजर ने लिखा है कि मैं तो ये बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। उन्हें खुद सोचना चाहिए कि अगर कपड़े गंदे हैं तो फ्रेश होकर ही बेड पर जाएं। अगर उसमें सुधार नहीं है तो छोड़ना ही सबसे बेहतर होगा। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर वह घर में इतनी गंदगी से रहता है तो जहां खाना बनाता है, वहां तो और भी गंदगी फैलाता होगा। एक ने लिखा कि मुझे यही समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार वह गंदगी क्यों फैलाना चाहता है?

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Jul 30, 2024 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें