---विज्ञापन---

बीच पर दोस्त संग नहाने गई महिला हुई ‘गायब’, कुछ दिन बाद सामने आई सच्चाई तो कांप उठे लोग

Shocking News : दो महिलाएं नहाने के लिए समुद्र तट पर गईं लेकिन एक महिला पानी में गायब हो गई। कुछ दिन बाद सच्चाई सामने आई तो लोगों के होश उड़ गए। आखिर ये महिला समुद्र के किनारे पानी में कैसे गायब हुई थी?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 30, 2024 11:18
Share :

Shocking News : दो महिलाएं आपस में अच्छी दोस्त थीं। दोनों को साथ में घूमना, छुट्टियां मनाना पसंद था। एक बार दोनों रात के वक्त बीच पर गई और समुद्र में स्विमिंग करने लगीं लेकिन इस दौरान एक महिला को अचानक किसी ने पानी में खींच लिया। दूसरी उसे बचाने की कोशिश करती रही लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दोनों एक दूसरे के हाथों को पकड़ी हुई थीं लेकिन अचानक तेज झटका लगा और एक महिला गायब हुई। कुछ दिनों बाद इसको लेकर एक भयावह कहानी सामने आई।

मामला न्यू साउथ वेल्स से क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया का है। सिंडी वाल्ड्रोन और लीआन मिशेल घूमने के लिए समुद्र तट पर गई हुई थीं लेकिन ये टूर उनके लिए बड़ा घातक साबित हुआ। समुद्र तट पर नहाने के दौरान दोनों कमर तक पानी में उतर गईं लेकिन इसी दौरान पानी के नीचे थोड़ी से हलचल हुई और पैरों के पास कुछ महसूस हुई।

---विज्ञापन---

पानी में अचानक गायब हुई महिला 

दोनों ने एक दूसरे को बताया कि नीचे कुछ है। इसके बाद सिंडी ने लीआन से कहा कि जल्दी बाहर निकलना चाहिए लेकिन तब सिंडी को किसी ने पकड़ लिया और खींचना शुरू कर दिया। लीआन ने उसे पकड़ने और खींचने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और सिंडी पानी में कहीं गायब हो गई। उसे किसी जानवर ने पानी में खींच लिया था।

यह भी पढ़ें :  महिला को डूबता देख लाइव रिपोर्टिंग छोड़ पानी में कूदा पत्रकार, दुनिया भर में हो रही जमकर तारीफ

---विज्ञापन---

घटना के काफी दिन बाद एक इंटरव्यू लीआन मिशेल ने बताया कि कुछ दिन बाद पता चला कि जिस जगह हम लोग गए थे, वहां मगरमच्छ अधिक थे। ऐसे में जब एक मगरमच्छ की पहचान कर उसे बाहर निकाला गया तो उसके पेट में सिंडी के अवशेष मौजूद थे। उसे एक मगरमच्छ ने ही पानी में पकड़ा था और खा लिया था।

यह भी पढ़ें : फॉर्च्यूनर कार से भी महंगे बैल, आखिर किसान ने क्यों खर्च किए लाखों रुपये?

जिंदा बची महिला भी अस्पताल में भर्ती

लीआन मिशेल ने बताया कि जब वह पानी में डूब गई। इसके बाद भी मैंने पानी में छलांग लगाई और उसे खोजने की कोशिश लेकिन कुछ नहीं मिला। मैं किसी तरह बाहर निकल कर आई। इस घटना में मिशले को काफी चोटें आई थीं और सदमे में थीं। उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था लेकिन उन्होंने बहन जैसी दोस्त को खो दिया था।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 30, 2024 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें