TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Holi Bhojpuri Song: भाभी ने होली पर दिखाई हुस्न की अदाएं, बेकाबू हुआ देवर, देखें वीडियो

Holi Bhojpuri Song: होली से पहले इंटरनेट पर गानों की भरमार हैं। ऐसे में ये तय करना बेहद मुश्किल है, कि किन गानों को अपनी प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाया जाए। कुछ गाने ऐसे हैं, जो बेहद कम समय में बहुत जल्दी छा जाते हैं। जी हां, 27 फरवरी को यूट्यूब पर रंग देता नाभी करके […]

Holi Bhojpuri Song
Holi Bhojpuri Song: होली से पहले इंटरनेट पर गानों की भरमार हैं। ऐसे में ये तय करना बेहद मुश्किल है, कि किन गानों को अपनी प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाया जाए। कुछ गाने ऐसे हैं, जो बेहद कम समय में बहुत जल्दी छा जाते हैं। जी हां, 27 फरवरी को यूट्यूब पर रंग देता नाभी करके गाना आया है, जो लोगों को खूब भा रहा है।

कैसा है गाना?

यूट्यूब पर 27 फरवरी को आए गाने 'रंग देता नाभी' में देवर अपनी भाभी के साथ डांस करते हुए मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही वीडियो में भाभी भी अपने हुस्न के जलवे दिखा रही है। साथ ही इस गाने को नीतीश सिंह ने लिखा है, साथ ही म्यूजिक रोशन राक ने दिया है। इसके साथ ही गाने की लिरिक्स गोलू पांडे ने दी हैं।

यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है गाना

इस वीडियो को यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद से स्टोरी लिखे जाने तक तीन हजार से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही इस वीडियो पर लोग कमेंट्स करके गाने की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स करते हुए लिख रहे हैं कि 'कौन कौन मानता है ये जब भी गाते हैं दिल को छू जाते हैं', इसके साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा कि गर्दा सॉन्ग बा।

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'आप गाते है तो भैया छू जाता है' साथ ही एक और यूजर ने लिखा कि 'बहुत अच्छा' इस तरह के कमेंट्स करके लोग वीडियो पर प्यार लूटा रहे हैं। साथ ही होली पर गानों की खूब धूम होती है और इसलिए इस गाने को होली से पहले ही रिलीज कर दिया गया है। साथ ही इसे लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग खूब झूम रहे हैं। इसके साथ ही होली के लिए बहुक सारे ऐसे गाने यूट्यूब पर रिलीज किए जा रहे हैं, जिससे होली की धूम में चार चांद लगेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---