Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Himani Narwal Last Video: मर्डर से पहले हिमानी नरवाल का आखिरी वीडियो, कितनी खुश थीं वो

Himani Narwal Last Video Before Murder: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का मामला सुर्खियों में है, जिसने सियासी भूचाल ला दिया है। मरने से पहले का हिमानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Himani Narwal
Himani Narwal Last Video Before Murder: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) हत्याकांड हर तरफ छाया हुआ है। हिमानी मर्डर केस से हरियाणा में तो सियासी घमासान मचा हुआ है। इतनी कम उम्र में बेटी को खोने के गम में मां का भी बुरा हाल है। नीले सूटकेस में हिमानी की बॉडी रेलवे स्टेशन के पास मिली थी जिससे सनसनी मच गई थी। हिमानी नरवाल युवा कांग्रेस नेता थीं जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें वो 'मेरा रास्ता न रोक' गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो उनकी मौत के बाद वायरल हो रहा है जिस पर लोग दुख भी जता रहे हैं।

इस गाने पर करती दिखीं डांस

हिमानी नरवाल मर्डर केस पर सियासी घमासान मचा हुआ है। एक तरफ राजनीति में इस मर्डर केस के नाम पर रोटी सेकी जा रही हैं। दूसरी ओर हिमानी का एक लास्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो  'मेरा रास्ता न रोक' गाने पर डांस कर रही हैं। उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और साथ में मल्टी कलर की ज्वैलरी में वो बेहद हसीन लग रही हैं। किसने सोचा था कि इतनी क्रिएटिव युवा कांग्रेसी नेता को कोई मौत के घाट भी उतार सकता है। यह भी पढ़ें: Viral: प्रेग्नेंसी के नाम पर चौंकाने वाला कबूलनामा, युवाओं को कैसे ब्लैकमेल करती हैं लड़कियां?

महाकुंभ में मां से साथ किया था पवित्र स्नान

हिमानी नरवाल के इंस्टाग्राम पेज पर एक और वीडियो है जिसमें वो अपनी मां के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने श्रद्धा भाव के साथ सुर्य नमन किया और भी पवित्र स्नान किया। उन्हें नहीं पता होगा कि ये उनके जीवन का आखिरी गंगा स्नान है।

टेडी बियर संग करती दिखीं मस्ती

हिमानी के वैसे तो सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो मौजूद हैं जिनमें उनकी जिंदादिली साफ नजर आ रही है। वहीं एक क्यूट सा वीडियो भी है जिसमें वो टैडी बियर संग मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो अपने से भी बड़े टैडी संग रील बना रही हैं। ऐसे में ये कहना गलत न होगा कि मल्टी टैलेंटेड हिमानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं। यह भी पढ़ें: 13 साल का बच्चा कैसे बना मासूम का कातिल? मुंबई में CCTV से खुला केस


Topics:

---विज्ञापन---