High Speed Internet Optic Fiber Cables Network: पूरी दुनिया में आज इंटरनेट का नेटवर्क फैला है। हर हाथ में स्मार्टफोन है, जिसमें 5G इंटरनेट चलता है। क्लिक करते ही चुटकियों में कोई भी जानकारी मिल जाती है। सेकेंडों में दुनिया के किसी भी कोने में बैठे शख्स से बात हो जाती है। 2G से शुरू हुआ इंटरनेट का वर्ल्ड आज 5G तक पहुंचकर इतना स्पीडी हो गया है कि समय भी पीछे छूट जाए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्पीड का राज क्या है? दुनियाभर के लोगों को इतना हाई स्पीड इंटरनेट कैसे मिलता है? इंटरनेट सर्विस बिना केबल्स के संभव नहीं, लेकिन कभी यह सोचा है कि केबल्स कहां बिछी हैं और कैसे बिछी हैं? नहीं तो यह वीडियो देखिए...
धरती चुका रही हाई स्पीड इंटरनेट की कीमत
सोशल नेटवर्किंग साइट X पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, जब अंतरिक्ष से धरती को देखते हैं तो व्यू काफी खूबसूरत होता है। धरती का कोना-कोना नजर आता है, लेकिन इस वीडियो में धरती पर बिछा ऑप्टिक फाइबर केबल्स का जाल देख सकते हैं। इस जाल को देखकर आपको तकलीफ भी होगी कि कैसे धरती पर रहने वाले लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट देने की कीमत धरती को ही चुकानी पड़ रही है। वीडियो में धरती घूमती नजर आ रही है। वहीं धरती के नीले हिस्से में रंग-बिरंगी तारें दिखाई दे रही हैं, जिनके बीच धरती उलझी हुई है। हालांकि धरती पर इन्हीं केबल्स के जरिए लोगों को इंटरनेट मिलता है, लेकिन इसका खामियाजा धरती भुगत रही है।
यह भी देखें: ‘कितने तेजस्वी लोग हैं’, शराब के नशे में रेलिंग में फंसी शख्स की गर्दन, वायरल वीडियो पर मजे ले रहे लोग