---विज्ञापन---

Heartbreaking! जीवित नहीं था हाथी, लेकिन 2 km तक उठाकर लाई मां और ऐसे की जिंदा करने की नाकाम कोशिश

Heartbreaking Video: एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक मादा हाथी अपने मृत बच्चे को दो किलोमीटर तक उठा कर ले गई और उसे पानी में ले जाकर जीवित करने का प्रयास किया। निर्जीव बच्चे को पुनर्जीवित करने और दर्द में रोने की ये क्लिप दिल दहला देने वाली घटना को उजागर करती है। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 16, 2023 16:06
Share :

Heartbreaking Video: एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक मादा हाथी अपने मृत बच्चे को दो किलोमीटर तक उठा कर ले गई और उसे पानी में ले जाकर जीवित करने का प्रयास किया। निर्जीव बच्चे को पुनर्जीवित करने और दर्द में रोने की ये क्लिप दिल दहला देने वाली घटना को उजागर करती है। इंटरनेट यूजर भी वीडियो को देखकर भावूक हो गए।

जंगल में मादा हाथी का दर्द देखे नहीं बन रहा था। बेहद भावूक कर देने वाला वीडियो IFS सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया था और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने कई कमेंट किए। इस वीडियो को अब तक 26.7K से अधिक बार देखा गया है।

---विज्ञापन---

वीडियो शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, ‘इससे मेरा दिल टूट गया। बच्चा मर गया पर मां ने हार नहीं मानी। मृत बच्चे को दो KM तक ले जाया गया और पानी में रखकर उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की गई और मां की रोने की आवाज।’

वीडियो में, हम देख सकते हैं कि हाथी मां दर्द से कराह रही है और अपने बछड़े को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है, जबकि वह पानी में मरा पड़ा है।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हाथी के बच्चे की मौत कैसे हुई, मां की प्रतिक्रिया किसी को भी रुला सकती है। यह वीडियो मां के प्यार को दर्शाता है, चाहे वह इंसान हो या जानवर मां कौन होती है वह इसमें देखा जा सकता है।

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘दिल तोड़ने वाला… कुछ साल पहले ऐसा ही कुछ देखने का दुर्भाग्य रहा था..।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कल हाथियों के लगभग पूरे झुंड को एक वाहन ने टक्कर मार दी और आंध्र प्रदेश के पलमनेर के पास एक दुर्घटना में 3 हाथियों की मौत हो गई। इस क्षेत्र में किसी न किसी तरह से हाथियों की मौत बढ़ रही है।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 16, 2023 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें