---विज्ञापन---

Heart Melting Video: मां बेच रही थी बाजार में मछली, बेटा अचानक पहुंचा ग्राहक बनकर; वीडियो देख आ जाएंगे आंखों से आंसू

Heart Melting Video Mother was selling fish suddenly son arrived: सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर कई बार कई हैरान और झकझोर देने वाले वीडियो सामने आते हैं। हालांकि, इन प्लेटफॉर्म पर बहुत से ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारी आखों से आंसू निकल आते हैं। एक्स […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 28, 2023 23:31
Share :
Heart Melting Video: मां बेच रही थी बाजार में मछली, बेटा अचानक पहुंचा ग्राहक बनकर; वीडियो देख आ जाएंगे आंखों से आंसू

Heart Melting Video Mother was selling fish suddenly son arrived: सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर कई बार कई हैरान और झकझोर देने वाले वीडियो सामने आते हैं। हालांकि, इन प्लेटफॉर्म पर बहुत से ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारी आखों से आंसू निकल आते हैं। एक्स पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आखें भर आएंगीं। दरअसल, एक युवक मुंह पर रुमाल बांधकर तीन साल बाद अपनी मां से मिलने के लिए आता है, लेकिन कुछ समय के लिए उसकी मां को पता नहीं लगता कि सामने खड़ा युवक उनका बेटा है। हालांकि, जब उनको पता चलता है वो तुरंत उसे गले लगा लेती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आंखों से आंसू आ जाते हैं।

मां बेच रही थी बाजार में मछली, अचानक मिलने पहुंचा बेटा

दरअसल, इस हार्ट मेल्टिंग वीडियो को दफी नाम के एक्स (ट्विटर का पूर्व नाम) यूजर ने पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि लंबी ट्रिप के बाद बेटा मां से मिलने के लिए पहुंचा। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक मुंह पर सफेद कलर का रुमाल बांधकर बाजार में मछली बेच रही अपनी मां से मिलने आता है और अपनी मां से ग्राहक बनकर मछली खरीदने का नाटक करता होता है। इस दौरान जब वह मोलभाव या कुछ बोलता है तो उसकी मां को शक हो जाता है कि ये उसका ही बेटा है, उसके बाद वो अपने बेटे के मुंह से तुरंत रुमाल हटाती है और एकदम से उसे गले लगा लेती हैं। इस भावुक वीडियो देखने के बाद आंखों से आंसू निकल आते हैं।

देखिए मां-बेटे की वीडियो..

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

बता दें कि इस हार्ट मेल्टिंग वीडियो को एक्स पर पचास हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, सैकड़ों यूजर्स ने इसे लाइक किया। इसके अलावा कई लोगों ने मां-बेटे के वीडियो को देखकर अपने खूबसूरत रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा कि मां अपने बेटे को उसकी स्मेल से सूंघकर पहचान सकती है। इसलिए उन्हें शक हुआ कि ये सामने खड़ा लड़का उनका बेटा है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 28, 2023 11:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें