---विज्ञापन---

‘ये बीमारी यहां भी आ गई?’ गले में पट्टा डाल डॉगी की तरह चलती लड़की का वीडियो वायरल

Mumbai Women Become Dog : मुंबई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कुत्ते की तरह गले में पट्टा डालकर घूमती दिखाई दे रही है

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 15, 2024 14:39
Share :
Girl turns into dog
लड़की का वीडियो वायरल

Mumbai Women Become Dog: कुछ समय पहले एक जापान के शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, जो कुत्ता बनकर सड़क पर घूमता दिखाई दिया था। बताया गया था कि शख्स ने  22 हजार डॉलर कुत्ता बनने के लिए खर्च कर दिया था। अब मुंबई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की डॉगी की तरह गले में बेल्ट लगाकर सड़क पर घूमती दिखाई दे रही है।

वीडियो मुंबई के मीरा-भायंदर इलाके का बताया जा रहा है, जहां सड़क पर घूम रही दो लड़कियों को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। दरअसल इसमें से एक लड़की कुत्तों की गले में पट्टा डाली हुई थी और घुटने – हाथ के सहारे चल रही थी। वहीं दूसरी लड़की पट्टा पकड़कर आगे चल रही थी।

वीडियो में एक जगह मीरा भायंदर महानगर पालिका का बोर्ड लगा हुआ था, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई से सटे मीरा भायंदर का है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो लोग इस पर हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि ये बीमारी हमारे यहां भी आ गई।


सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इन्हें एक बार उत्तर प्रदेश और बिहार पहुंचने दीजिए! एक ने लिखा कि उम्मीद नहीं थी कि ये बीमारी इतनी जल्दी अपने यहां आ जायेगी। एक ने लिखा कि क्या अपने यहां स्ट्रीट डॉग्स की कमी थी तो ये लोग भी यहां आ गए।


एक ने लिखा कि भारत के रोड ऐसे नहीं है कि वह ज्यादा देर तक ऐसे चल पाए, कुछ देर बाद खुद ही उसका मन भर जाएगा। एक अन्य ने लिखा कि पट्टा पकड़ने वाले की जगह असली कुत्ता होना चाहिए था, हो सकता है ये आइडिया समझकर कोई इख्तियार कर ले। एक अन्य ने लिखा कि अमेरिका की सड़कें तो बहुत अच्छी हैं पर यहां ये सब करेंगे तो घुटने में चोट लग जाएगी।

यह भी पढ़ें : 30 सेकंड में मोतियाबिंद का शर्तिया इलाज, बाबा के चमत्कार के आगे AIIMS के डॉक्टर भी फेल! Watch Video

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें कुछ इंसान जानवर बनकर सड़क पर घूमना पसंद करते हैं। जापान में टोको नाम के शख्स ने भी ऐसा ही किया था।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 15, 2024 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें