---विज्ञापन---

थाने में लड़की ने की अजीबोगरीब डिमांड, सुनकर दंग रह गई पुलिस; बोली- बालिग हूं शादी करा दो

Girl Strange Demand From Police: उत्तर प्रदेश से ऐसा मामला सामने आया जहां एक लड़की अजीबोगरीब डिमांड लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई। लड़की की डिमांड सुनकर पूरा थाना हक्का-बक्का रह गया।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 15, 2024 18:10
Share :
Girl Strange Demand From Police
Girl Strange Demand From Police

Girl Reached Police Station With Strange Demand: चोरों को नाच नचाने वाली पुलिस एक लड़की की वजह से हक्की-बक्की रह गई। ऐसा इसलिए क्योंकि थाने पहुंचकर एक लड़की ने कोतवाल से अजीबोगरीब डिमांड की। पुलिस कांस्टेबल ने उसे बहुत समझाया और बाद में महिला डेस्क पर बैठा दिया।

यह मामला यूपी के रामपुर में अजीमनगर थाने से जुड़ा हुआ है। एक गांव की लड़की पुलिस स्टेशन पहुंची और जब उससे आने का कारण पूछा गया तो वह बोली कि उसे कोतवाल साहब से बात करनी है। लगभग 10 मिनट बाद कोतवाल साहब थाने पहुंचे और उन्हें आधार कार्ड दिखाते हुए लड़की ने कहा कि वह 18 साल की हो गई है और उसकी शादी करा दो।

---विज्ञापन---

शादी के लिए तरस रही लड़की

लड़की की बात सुनकर कोतवाल साहब दंग रह गए। इससे पहले पुलिस कुछ बोल पाती, लड़की ने अपने घरवालों पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए। वह बोली कि उसके घरवालों को उसकी फिक्र नहीं है और कहीं उसका रिश्ता भी नहीं किया है।

थाने पहुंचे घरवाले

लड़की ने पुलिस से घरवालों पर दबाव बनाकर जल्दी शादी कराने की गुहार लगाई। कोतवाल ने उसके घरवालों से बात करके हर संभव मदद का भरोसा दिया और लड़की शांत हो गई। पुलिस लड़की को महिला हेल्प डेस्क ले गई और काफी समझाया। उसे घर जाने की बात कही तो लड़की ने उसके घरवालों का नंबर लेकर संपर्क किया। कुछ टाइम में उसके घरवाले थाने पहुंच गए और जल्द शादी कराने आश्वासन दिया जिसके बाद लड़की घर जाने को मान गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: प्यार का प्रपोजल रिजक्ट होने पर गुस्साया युवक, 20 साल की लड़की को सोते हुए मारा चाकू

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: May 15, 2024 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें