Viral Video: साड़ी (Saree) ऐसी ड्रेस है जो हर उम्र की स्त्रियों पर अच्छी लगती है। अकसर सोशल मीडिया (Social Media) पर लड़कियां साड़ी पहनकर अपनी फोटो व वीडियो डालती हैं। ऐसी ही साड़ी पहने हुए भाभी का डांस (Bhabhi Dance) वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल Viral हो रहा है। हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) पर हरे रंग की साड़ी पहने यह भाभी ऐसा डांस कर रही है कि फैंस बोल रहे हैं ..इसके सामने .’सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी फेल हो गई’। आइए आप भी यह वीडियो देखिए।
भाभी के डांस पर एक्सप्रेशन बेहद शानदार हैं। साथ में उसने कान में बड़े गोल्डन रंग के झुमके पहन रखे हैं। हाथ में हरे, नीले रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं, जो उसकी साड़ी के साथ बेहद जच रही हैं। ब्लैक रंग का ब्लाउज उसकी साड़ी के डिजाइन के साथ मैच कर रहा है। जैसे-जैसे गाने के बोल बदलते हैं भाभी के चेहरे के भाव भी वैसे होते जाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इस वीडियो पर अभी तक तीन हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। लोग इसे शेयर कर रहे हैं। कमेंट में भाभी के डांस की तारीफ कर रहे हैं। haryanvi_dance_reels नाम के अकाउंट से यह रील अपलोड की गई है।