TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Girl dance viral video: ‘गुपचुप-गुपचुप लामा लामा घूंघट’ सॉन्ग पर लड़कियों ने दिखाई अपनी कातिल अदाएं, वीडियो वायरल

Girl dance viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ लड़कियों का ‘गुपचुप-गुपचुप लामा लामा घूंघट’ सॉन्ग पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़कियों ने अपनी कातिल अदाओं से नेटिजन्स को दिवाना बना रखा है। लोग जमकर इस वीडियो को देख रहे हैं। आप भी देखिए यह वीडियो। ---विज्ञापन--- View this […]

girl dance viral video
Girl dance viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ लड़कियों का ‘गुपचुप-गुपचुप लामा लामा घूंघट’ सॉन्ग पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़कियों ने अपनी कातिल अदाओं से नेटिजन्स को दिवाना बना रखा है। लोग जमकर इस वीडियो को देख रहे हैं। आप भी देखिए यह वीडियो।  

लड़कियों के डांस मूव्य और एक्सप्रेशन देख यूजर्स कर रहे एन्जॉय

वायरल वीडियो में चार पांच लड़कियां किसी कमरे में दिख रही हैं। बैकग्राउंड में बॉलीवुड मूवी करण-अर्जुन का गुपचुप-गुपचुप लामा लामा घूंघट’ सॉन्ग बज रहा है। लड़कियां उस पर मस्ती में डांस कर रही हैं। लड़कियों के स्टेप व एक्सप्रेशन काफी अच्छे हैं। यूजर्स उनकी कातिलाना अदाएं देखकर एन्जॉय कर रहे हैं। उनके डांस मूव्य पर नेटिजन्स फिदा हो रहे हैं।

वीडियो को अब तक करीब 4 मिलियन लोग देख चुके हैं

इस वीडियो को अब तक करीब 4 मिलियन लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो को 244k से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। लोग जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में लोग लड़कियों के डांस की तारीफ कर रहे हैं। लड़कियों के डांस स्टेप को पसंद कर रहे हैं। लड़कियां जींस टॉप और लायर लोअर टी शर्ट में नजर आ रहीं हैं। कमरे में ओर कुछ लोग भी बैठे हैं जो शोर मचाकर लड़कियों का साथ दे रहे हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---