TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

एक मिनट में कितनी बार झपकती हैं पलकें? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

General Knowledge: General Knowledge : क्या आप जानते हैं, इंसान की पलकें एक मिनट में कितनी बार झपकती हैं? ऐसे दिलचस्प सवालों का जवाब जाने के लिए पढ़िए

General Knowledge : अपने शरीर को कितना जानते हैं आप? आप सोचेंगे कि ये कैसा सवाल है, शरीर तो मेरा है तो इसको मुझे अच्छा कौन जानता होगा लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ बातें ऐसी हैं, जो अपने शरीर के बारे में ही नहीं जानते होंगे। यकीन नहीं हो रहा तो आप नीचे दिए गए सवालों को पढ़िए और सोचिये कि क्या आपको इसकी जानकारी से पहले से थी? नीचे आपके लिए कुछ दिलचस्प सवाल और जवाब दिए गए हैं। आप इन सवालों को पढ़कर जवाब देने की कोशिश कीजिये। अगर आपको जवाब नहीं पता तो कोई बात नहीं, जवाब भी साथ में दिए गए हैं। ऑक्सीजन ना मिलने पर क्या इंसान तुरंत मर जाता है? नहीं, ऑक्सीजन की आपूर्ति ना मिलने पर मानव मस्तिष्क तीन से छह मिनट तक जीवित रह सकता है। किसका दिल तेज धड़कता है, महिला या पुरुष? एक महिला का दिल पुरुष की तुलना में थोड़ा तेज धड़कता है। शरीर में पसीने के कितने छिद्र होते हैं? शरीर में 25 लाख पसीने वाले छिद्र होते हैं। यह भी पढ़ें : थाईलैंड जाने का है प्लान तो कहां कराएं मसाज? जानिए थाई मसाज की खासियत एक मिनट में आंख की पलकें कितनी बार झलकती हैं? आपकी आंखें एक मिनट में लगभग 15 -20 बार झपकती हैं। यह प्रति वर्ष दस मिलियन से अधिक बार है! कान से मैल निकलता है, क्या होता है ये? कान का मैल एक प्रकार का पसीना है!

यह भी पढ़ें :  क्या आप जानते हैं SEX का फुल फॉर्म? जानिए दिलचस्प सवालों का जवाब

शरीर के किस हिस्से को रक्त प्रवाह की जरूरत नहीं होती है? आपके शरीर का एकमात्र हिस्सा जहां शून्य रक्त प्रवाह होता है वह आंख का कॉर्निया है। इसे केवल ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। क्या आपको पता है कि आप कोहनी को चाट नहीं सकते? मलतब वहां तक आप मुंह नहीं पहुंचा सकते। कोशिश करके देखिए, ट्राई किया तो अपना जवाब कमेंट्स बॉक्स में दीजिए।


Topics:

---विज्ञापन---