---विज्ञापन---

Video: छात्र से पूछा- सपने में क्या देखा? जवाब सुन हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट पोट

Student Viral Video: वीडियो में टीचर छात्रों से पूछ रहा है कि बच्चों आपने कभी सपना देखा है क्या ? इस पर छात्र मजेदार जवाब दे रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 25, 2023 08:55
Share :
v

Student Viral Video: सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। बच्चे और स्कूली छात्र भी इसमें पीछे नहीं हैं। क्लास में बैठे स्कूली छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी। एक अध्यापक ने बच्चों से पूछा कि आप लोग बताओ कि आपने सपने में क्या देखा है? बच्चों ने खूब मजेदार जवाब दिए हैं।

वीडियो में एक छात्र कहता है कि मैंने सपना देखा कि मेरे घर में चोर घुस गए थे। एक छात्र ने कहा कि मैंने सपना देखा कि मैं अपने रिश्तेदार के यहां गया था, जहां मुझे खाने के लिए नॉनवेज मिला। बच्चों का जवाब सुनने के लिए टीचर अन्य छात्रों से भी पूछा कि आप लोगों ने सपने क्या देखा है?

---विज्ञापन---

एक छात्र ने कहा कि मैंने सपने में देखा कि मुझे कोई पकड़कर ले गया और मेरी किडनी ही निकाल लिया। इस पर टीचर ने कहा कि फिर क्या हुआ? छात्र ने जवाब दिया कि तब मैं मर गया। एक ने कहा कि सपने में मेरे घर में भूत आ गया था, मैंने इधर उधर देखा लेकिन कुछ नहीं था। पीछे मुड़कर देखा तो वह मुझे कच्चा ही चबा गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर its_ram_brave_up43 नाम की आईडी से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को ‘मेरा किडनी ही निकाल ले गया’ नाम के टाइटल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 2.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है जबकि 60 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा कि टीचर का मान सम्मान रखने के लिए ये बच्चे भी बड़े बड़े झूठ बोल रहे हैं। एक ने लिखा कि जो लड़का किडनी निकालने की बात कह रहा है, उससे पूछो कि किडनी होता कहां पर है? एक ने लिखा कि बच्चों के लिए ऐसा माहौल पैदा करना अच्छी बात है कि वह अपने मन की बात को साझा करें। इससे शिक्षक के साथ उनका रिश्ता अच्छा होता है और पढ़ाई में फायदा मिलता है।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 25, 2023 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें