---विज्ञापन---

कंगाल को करोड़पति बनने की सलाह दे रहा बनियान में बैठा शख्स, वीडियो में सुनें 10 लाख कमाने का फार्मूला

Funny Network Marketing Viral Video : नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े लोग कैसे लोगों को अपने प्लान का हिस्सा बनाते हैं, इस वायरल वीडियो में यही दिखाया गया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 16, 2024 19:42
Share :
Funny Network Marketing Viral Video
नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा मजेदार वीडियो वायरल

Funny Network Marketing Viral Video : नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े लोगों के बारे में आपने सुना होगा, हो सकता है कि आपके किसी परिचित ने भी इससे जुड़ने के लिए आपको फोन किया हो या प्लान समझाने की कोशिश की हो। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कैसे दूसरों को प्लान से जुड़ने के लिए मोटिवेट कर रहा है, यह दिखाया गया है।

नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को चेन बनाने के लिए कहा जाता है, इसके लिए तमाम लोभ और लालच दिए जाते हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स एक अन्य व्यक्ति से फोन पर बातचीत करते हुए कह रहा है कि बस तीन लोगों को जोड़ना है, यह तीन लोग तुम्हारी जिंदगी बदल देंगे। मैंने कहा था ना कि तुम रोड़पति पति से करोड़पति बनोगे।

---विज्ञापन---

फोन पर बात करता दिखाई दे रहा शख्स अपने घर पर बैठा और कह रहा है कि अभी मैं 5 स्टार होटल में बैठा हूं। तुम्हारी भी जिंदगी बदल जाएगी बस तीन लोगों की जरूरत है। फोन पर बात करते हुए शख्स कह रहा है कि सब अपने बाप के पैसे पर ऐश करते हैं, तुम ऐसा बन जाओ कि बाप तुम्हारे पैसे पर ऐश करे। बस तुम तीन लोगों को जोड़ो, वो आगे तीन को जोड़ेंगे और इसी तरह तुम घर बैठे-बैठे पैसे कमाओगे।

देखिए पूरा वीडियो

---विज्ञापन---

शख्स कह रहा है कि पांच साल मुझे दे दो, जिंदगी बदल जाएगी। मोटिवेशनल वीडियो देखो, कुछ दिन बाद लोग कहेंगे कि मुकेश सर जैसा बनाना है। गाड़ियों की लाइन लग जाएगी। मैं भी तीन लोगों के लिए भटकता था, तीन लोगों को जोड़ लो, लाखों रुपये कमाओगे। एक लाख नहीं, तुम दस लाख रुपये महीने का कमाओगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है।

यह भी पढ़ें : ‘सत्तर’ में क्या जोड़ें कि हो जाए ‘सत्तरा’, कथावाचक का जवाब खूब हो रहा वायरल

घर पर तौलिया पहन बैठा शख्स सामने वाले को मोटिवेट करने के लिए कह रहा है कि मैं तो फाइव स्टार होटल में बैठा हूं, बस तैयार होकर निकलने वाला हूं। तुम भी कुछ दिन बाद ऐसे ही सफल हो जाओगे, बस तीन लोगों को जोड़ना है। यह वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है कि आखिर कैसे नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े लोग दूसरों को मोटिवेट करते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 16, 2024 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें