TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

‘शादी से पहले ही ऊंगली पर नचा रही है’, दुल्हन का इशारा मिलते ही झुक गया दूल्हा, वीडियो वायरल

Viral Video : वायरल हो रहे वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स दूल्हे की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

शादी का दिन हर किसी की जिंदगी में एक खास मौका होता है। इस दिन सबकी निगाहें दूल्हा और दुल्हन पर टिकी होती हैं। ना सिर्फ लोगों की निगाहें बल्कि कई कैमरों का फोकस भी दूल्हा और दुल्हन पर ही होता है। सोशल मीडिया पर जयमाल के लिए खड़े दूल्हा और दुल्हन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें दुल्हन की ऊंगली का इशारा मिलते ही दूल्हा सिर झुकाकर खड़ा हो गया । वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा और दुल्हन का जोड़ा स्टेज पर खड़ा हुआ है। दोनों के हाथ में मालाएं हैं। इससे अंदाजा लगाना आसान है कि यह जयमाल के दौरान का दृश्य है। सबकी निगाहें दोनों पर थीं साथ ही कई कैमरे फोटो ले रहे थे। इसी बीच हाथ में माला लिए खड़ी दुल्हन ने दूल्हे को ऊंगली से नीचे की ओर इशारा किया।

दुल्हन के सामने सिर झुकाकर खड़ा हो गया दूल्हा

दुल्हन का इशारा मिलते ही दूल्हा अपना सिर झुकाकर खड़ा हो गया। इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे के गले में जयमाल की माला डाल दी। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक X यूजर ने लिखा कि भाई ये तो शादी से पहले से ही उंगलियों पर नचा रही है! एक अन्य ने लिखा कि ये तो शादी के दिन ही इशारों पर नाचने लगा। एक ने लिखा कि लड़की की ऊंगली ही रिमोट कंट्रोल है। एक X यूजर ने लिखा कि एक जमाने में दुल्हन ये काम शादी के कम से कम 5 साल बाद सीख पाती थी। अब प्री वेडिंग शूट और मम्मी बहनों सहेलियों द्वारा दी गयी बेहतर ट्रेनिंग की मदद से शादी के दिन से ही सीख लेती हैं..!! 'दुल्हन के इशारे पर नाचना' या 'जोरू का गुलाम बनकर रहना' जैसे कई मुहावरे लोग दूसरों के लिए उपयोग करते हैं और इस पर खूब मजाक भी बनता है। अब अब शादी के दिन ही दुल्हन के इशारे पर दूल्हा झुकता नजर आया तो लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है


Topics:

---विज्ञापन---