Funny Video Viral: आजतक आपने पति-पत्नी के ऊपर कई सारे जोक्स सुने होंगे। पति-पत्नी एक ऐसा रिश्ता है, जिसकी खट्टी-मीठी नोक-झोंक को लोग अक्सर एंजॉय करते हैं। शायद यहीं वजह है कि इस रिश्ते पर सालों से जोक्स बन रहे हैं और लोग उसे खूब पसंद करते हैं। वहीं, जब से इंटरनेट और सोशल मीडिया का दौर आया है, पति-पत्नी के रिश्ते पर बनने वाले जोक्स की तादाद बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला भारतीय पत्नी-पति के रिश्ते पर बने एक जोक पर लिपसिंग और एक्ट करती दिखाई दे रही हैं।
बहुत मजेदार है वायरल वीडियो का जोक
वीडियो में एक महिला घरेलू कपड़े पहनी हुई है और जमीन पर बैठी हुई है, और जोक के ऑडियो पर लिपसिंग और एक्ट कर रही है। तो जोक कुछ इस तरह है, 'आप चाहे पूरी दुनिया घूम लो, भारतीय पत्नी जैसी संस्कारी पत्नी कहीं नहीं मिलेगी। भारतीय पत्नियां कभी भी अपने पति को 'अबे गधे', 'ओए गधे' नहीं बुलाती हैं। भारतीय पत्नियां अपने पति को AG यानी 'अबे गधे', OG यानी 'ओए गधे' कहकर बुलाती हैं। खुलकर गाली नहीं देती हैं, बल्कि शॉर्ट फॉर्म में गाली देती हैं और बात रिसर्च में साबित हुई है।' अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को यह जोक और वीडियो में महिला की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें: अमीर महिला से प्यार कर देख रहा था करोड़पति बनने का सपना! बेटियों ने पलट दिया गेमपहले भी बन चुकी हैं जोक पर रील्स
ऐसा नहीं, यह ऑडियो जोक पर सिर्फ यही एक वीडियो है। कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस जोक पर वीडियो रील बनाया हैं। इसमें से कई वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल भी हो गए हैं।