---विज्ञापन---

Friendship goals: दादी-नानी की ये रील आपका दिन बना देगी, वायरल हो रहा है वीडियो

GRANNIES VIDEO: Reels ने इस दौर के युवाओं को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। रील बनाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए युवा बेहद क्रेजी रहते हैं। रीलों का एकमात्र उद्देश्य अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना और लोकप्रियता हासिल करना है। जबकि कुछ वीडियो प्रशंसनीय होते हैं, कुछ हमे परेशान […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 2, 2023 18:54
Share :
GRANNIES VIDEO

GRANNIES VIDEO: Reels ने इस दौर के युवाओं को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। रील बनाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए युवा बेहद क्रेजी रहते हैं। रीलों का एकमात्र उद्देश्य अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना और लोकप्रियता हासिल करना है। जबकि कुछ वीडियो प्रशंसनीय होते हैं, कुछ हमे परेशान भी कर सकते हैं। हालांकि, हम यहां दो बुजुर्ग महिलाओं का रील बनाते हुए एक वीडियो लेकर आए हैं जो आपका दिन पूरा कर देगा।

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिलाएं कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। जहां चश्मा वाली एक महिला छड़ी पकड़कर खड़ी नजर आती है। वहीं दूसरी नाचने लगती है। नाचने वाली महिला दूसरे को कुछ स्टेप्स करने को कहती है, लेकिन वह स्थिर रहती है। हालांकि हो सकता है कि रील्स आपको प्रभावित ना करें, लेकिन दोनों की दोस्ती जरूर प्रभावित करेगी।

---विज्ञापन---

Chocolati_pie द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है। पोस्ट को लाइक करने के अलावा, यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में बुजुर्ग महिलाओं की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

कई अन्य लोगों ने भी अपने दोस्तों को टैग किया और अपने दोस्ती के लक्ष्यों को व्यक्त किया। एक यूजर ने लिखा, ‘बस ऐसे ही रहना है हम भी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘लाइफ टाइम साथ रहना है हमें रिश्ता बनाए रखने के लिए कुछ मेरी गलतियां तुम माफ करना और कुछ तुम्हारी गलतियां मैं, बस ऐसे ही लाइफ टाइम साथ रहना है, चाहे हालात कोई भी हो।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 02, 2023 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें