---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

‘फिल्मजायंटस तायकून ग्लोबल गवर्नेंस एंड बिजनेस अवॉर्ड्स 2023′, अवॉर्ड शो में शामिल हुईं कई बड़ी हस्तियां

Filmgiants Tycoon Global Governance and Business Awards 2023: अभिनेता राजवीर शर्मा और संजीव जैन ने मिलकर ‘फिल्मजायंटस तायकून ग्लोबल गवर्नेंस एंड बिजनेस अवॉर्ड्स 2023′ का आयोजन किया। इस इवेंट का आयोजन दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश की विख्यात हस्तियां इस अवॉर्ड शो में शामिल हुईं।---विज्ञापन--- इन हस्तियों ने […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jun 22, 2023 12:06
Filmgiants Tycoon Global Governance and Business Awards 2023
Filmgiants Tycoon Global Governance and Business Awards 2023

Filmgiants Tycoon Global Governance and Business Awards 2023: अभिनेता राजवीर शर्मा और संजीव जैन ने मिलकर ‘फिल्मजायंटस तायकून ग्लोबल गवर्नेंस एंड बिजनेस अवॉर्ड्स 2023′ का आयोजन किया।

इस इवेंट का आयोजन दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश की विख्यात हस्तियां इस अवॉर्ड शो में शामिल हुईं।

---विज्ञापन---

इन हस्तियों ने इवेंट में की शिरकत

इस समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल, हरियाणा के प्रसिद्ध एमएलए बलराज कुंडू, समाजसेवी राजीव गोयल, सज्जन सिंह यादव (एडिशनल फाइनेंस सेक्रेट्री, भारत सरकार), सौरभ तिवारी (ज्वाइंट सेक्रेट्री केबिनेट सेक्रेटेरिए), साहिल सेठ (ज्वाइंट कमिश्नर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस), दीपक नारंग (डिप्टी सेक्रेटरी एमएसएमई) सहित अनेकों ब्यूरोक्रेट्स और अभिनेता गुरमीत चौधरी, दर्शन कुमार, अभिनेत्री रिया सेन, देबिना बनर्जी, साउथ इंडिया की अभिनेत्री भैरवी डेका शामिल हुए।

ये भी हुए शामिल

वहीं, इस इवेंट में डॉ रेनू, धमाका रिकॉर्ड के मालिक पारस मेहता, राजन शर्मा, शलभ रस्तोगी और शलभ कोशिक, कोरियोग्राफर शबीना खान, द ग्रेट खली, बलवान सिंह, उपेंद्र राय, संजीव जैन, कृषिका लुल्ला, शंकर वर्मा, बृजेश कुमार, नेहाश्री और डॉक्टर रमन, रतीश पठानिया, नसीहासिराज, डॉ पंकज तोमर, डॉ आशुतोष मिश्रा और डॉक्टर सुरभि, डॉ स्वर्णलता पांचाल, इरम फरीदी, राजकुमार फूलचंद धारू, अब्राहम कुमार, राजेंद्र शर्मा, बलजीत इत्यादि पहुंचे।

---विज्ञापन---

विभिन्न श्रेणियों में मिले पुरस्कार 

इस शानदार आयोजन का उद्घाटन मंत्री राम दास आठवले ने किया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है- कश्मीर फाइल्स के लिए वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता दर्शन कुमार, देश की सबसे आकर्षक हस्ती अभिनेत्री रिया सेन, इन्फ्लुएंसर मॉम ऑफ द ईयर 2023 एक्ट्रेस देबिना बनर्जी चौधरी को दिया गया।

ये भी रहे विजेता

वहीं, मोस्ट स्टाइलिश एक्टर ऑफ द नेशन 2023 गुरमीत चौधरी, राष्ट्र की सबसे प्रसिद्ध वैश्विक व्यक्तित्व द ग्रेट खली, देश की सबसे प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सुश्री शबीना खान। एलीट ब्रांड ऑफ द नेशन विनोद कुमार वर्मा, राष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ वित्त कंपनी श्याम सिघानिया, सामाजिक कार्य श्रेणी में राष्ट्र का सबसे होनहार संगठन साहिल सेठ को मिला।

देश के सबसे प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता बलराज कुंडू, विधायक महम हरियाणा, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्र के लिए योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार बलबीर सिंह तोमर, अध्यक्ष निम्स विश्वविद्यालय। भारतीय सिनेमा में एक फिल्म निर्माता के रूप में कृषिका लुल्ला, इरोस इंटरनेशनल की मालिक भारतीय फिल्म निर्माता उत्कृष्टता श्रीमतीवर्ष की उभरती अभिनेत्री मिस योगिता बिहानी, पत्रकारिता के क्षेत्र में यूथ आइकन मिस नेहा बाथम।

देश का सबसे प्रॉमिसिंग प्रॉडक्शन हाउस अपकमिंग मिस इरम फरीदी डायरेक्टर इरम्स एंटरटेनमेंट, होस्टिंग और एंकरिंग में उत्कृष्टता मिस पिंकी के देश के सबसे होनहार सीईओ एनआरआई डॉ. अब्राहम कुमार। राष्ट्र वर्ष के अग्रणी उदयमी राजकुमार फूलचंद धारू, एनसीआरसी राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश के सबसे होनहार शिक्षा संस्थान, डॉ. वी. पी. टंडन, कमल एंड वंदना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एंड स्कूल्स के चेयरमैन।

वर्ष के बेस्ट एक्सीलेंसी इन हेल्थ इक्विपमेंट निर्माता शंकर वर्मा, टेक्नो केयर मेडिकल सिस्टम एलएलपी. , विदेशी सहयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय निजी विश्वविद्यालय, डॉ. स्वर्णलता पाचाल, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय मामले (एनआईएमएस विश्वविद्यालय), देश के सबसे उभरते संगीत लेबल पारस मेहता धमाका रिकॉर्डस, हेल्थकेयर में उत्कृष्टता का क्षेत्र, निम्स अस्पताल के निदेशक डॉ पंकज, देश की सबसे भरोसेमंद फैशन ब्रांड NRI, नसीहा अहमद शेरिफ को दिया गया।

First published on: Jun 22, 2023 12:06 PM

संबंधित खबरें