---विज्ञापन---

एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ा,बॉस ने काटा बवाल, एंप्लाई ने Reddit पर यूजर्स से पूछा सवाल

Viral Reddit Post : ऑफिस से सिर्फ एक मिनट पहले निकलने पर कर्मचारी को बॉस की तरफ से फटकार लगा दी गई। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर शख्स ने पूछा कि क्या ये सही है?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Aug 30, 2024 09:04
Share :

Viral Reddit Post : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक शख्स ने ऑफिस की तरफ से मिली चेतावनी को शेयर किया है। ऑफिस की तरफ से मिली चेतावनी को Reddit पर शेयर कर शख्स ने पूछा कि क्या ये नॉर्मल हैं? तमाम सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किए हैं। आखिर कर्मचारी को ऑफिस से निकलने को लेकर ऐसी कौन सी चेतावनी मिली थी, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की राय बंट गई हैं।

Reddit पर एक यूजर ने बताया कि उसे ऑफिस से एक मिनट पर पहले निकलने पर फटकार लगाई गई। साथ ही उसे यह भी बताया गया कि कब वह ऑफिस की टाइम से पहले ही घर चला गया। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, शख्स तीन दिन एक मिनट पहले, एक दिन दो मिनट पहले और एक दिन चार मिनट पहले ही ऑफिस से घर चला गया था।

---विज्ञापन---

ऑफिस की तरफ से लगाई गई फटकार

ऑफिस की तरफ से कर्मचारी को फटकार लगाते हुए लिखा गया है कि यह जानकारी में आया है कि आप पांच बजे से पहले ही ऑफिस से चले जाते हैं, यहां तक कि आप पांच बजने का इतंजार भी नहीं करते। ऑफिस के नियम के मुताबिक, कर्मचारी बिना आज्ञा के समय से पहले नहीं जा सकते। इसे आदत ना बनाएं। इसके बाद चेतावनी देते हुए बताया गया है कि वह कब-कब समय से पहले ऑफिस से गया। कर्मचारी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर पूछा कि क्या ये साधारण है?

Is this normal for a work place?
byu/hylianjak inantiwork

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं 

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर ऐसी बात है तो आपको एक मिनट पहले ऑफिस में एंट्री भी नहीं करनी चाहिए और अगर अधिक समय रुकना पड़े तो तुरंत ओवरटाइम चार्ज मांग लेना चाहिए। एक ने लिखा कि ये तो ऐसा लग रहा है, जैसे कोई स्कूल हो और आपका बॉस, बॉस ना होकर स्कूल का प्रिंसिपल बन रहा हो। एक अन्य ने लिखा कि ऐसी जगहों पर नौकरी करने का कोई फायदा नहीं है।

यह भी पढ़ें : रिव्यू के लिए कंडोम भेज पूछा ऐसा सवाल, चकरा गया दिमाग! वायरल कर दिया पोस्ट

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऑफिस में टाइम का महत्व होता है, हमें हमेशा इसका ख्याल रखना चाहिए। एक ने लिखा कि अधिकतर ऑफिस को लोगों ने स्कूल बना दिया है, ये किसी भी तरह से ठीक नहीं है। एक ने लिखा कि मुझे लगता है कि ऑफिस में इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए, शायद यही कर्मचारी जरूरत पड़ने पर घंटों ऑफिस में ही रुकता होगा।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Aug 30, 2024 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें